बिलासपुर

मोहल्ला लोक अदालत के जरिए न्याय आपके द्वार की हुई शुरुआत, जरहाभाठा मिनी बस्ती में लगा पहला कोर्ट..

(नीरज शर्मा) : बिलासपुर – इतिहास में पहली बार जनोपयोगी सेवाओं जैसे बैंक सुविधा, डाकतार सुविधा, बिजली सुविधा, नगर निगम सुविधा एवं अन्य सुविधाओं से संबंधित मामलों के लिये राजीनामा के आधार पर त्वरित निराकरण किये जाने के उददेश्य से मोहल्ला लोक अदालत की शुरुआत की गई। स्थायी लोक अदालत जनोपयोगी सेवा न्याय आपके द्वार को चरितार्थ करते हुए शनिवार को मिनी माता बस्ती जरहाभाठा में पहला शिविर लगाया गया।इसमें विशेष रूप से स्वच्छता प्रणाली के संबंध में जोर दिया जाएगा।देश में पहली बार न्यायालय अपने प्रांगण से बाहर आकर मोबाइल वैन में सज्जित कोर्ट रूम के माध्यम से न्याय देने जा रही है। इस संबंध में राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर के तत्वधान में उक्त मोबाइल कोर्ट का आयोजन किया गया।मोहल्ला लोक अदालत और उसमें मिलने वाली सेवाओं के संबंध में एडीजे पंकज कुमार जैन ने जानकारी दी।

मोहल्ला लोक अदालत के लिए राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा विशेष प्रकार का मोबाइल वैन बनाया गया है।मोबाइल वैन के भीतर में पूरा कोर्ट रूम बना है इसमें जिला एवं सत्र न्यायाधीश के अलावा 2 सदस्य तथा कोर्ट स्टाफ के बैठक की पूरी व्यवस्था की गई है।इसी मोबाइल वैन के जरिए मिनीमाता बस्ती में देश की पहली मोहल्ला लोक अदालत में मोहल्ले वासियों के जनोपयोगी सुझाव से संबंधित मामलों की सुनवाई की गई।खास बात यह है कि मोहल्ला लोक अदालत के फैसले को किसी भी अन्य अदालत में चुनौती नहीं दी जा सकती इनका फैसला सर्वमान्य होगा।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button