कका अब तहूं…झट ले..”वैट टेक्स” ला कम करके… छत्तीसगढ़ मां..पेट्रोल-डीजल ला, कुछ अऊ सस्ता करा दे..
(शशि कोन्हेर) : केंद्र सरकार ने कल जनहित में एक बड़ा फैसला लेते हुए डीजल और पेट्रोल पर टैक्स घटा कर दोनों की कीमतों में कमी ला दी है। केंद्र सरकार के इस फैसले से पेट्रोल की कीमत में लगभग 10 रुपए और डीजल की कीमत में लगभग साढे सात रुपए की कमी आई है। इसी तरह उज्जवला योजना के लाभार्थियों के लिए गैस सिलेंडर की कीमत में भी केंद्र ने ₹200 की कमी कर दी है।
केंद्र के इस कदम के बाद राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत और केरल के मुख्यमंत्री ने अपने अपने राज्य में प्रदेशवासियों को अपनी ओर से अतिरिक्त राहत देने के लिए पेट्रोल और डीजल पर लगने वाले “वैट टैक्स” को कम कर दिया है। इन दोनों ही मुख्यमंत्रियों के इस कदम से राजस्थान और केरल की जनता को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में अतिरिक्त राहत मिलने लगेगी। ऐसे में केरल और राजस्थान के मुख्यमंत्रियों की तरह अगर मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल को भी पेट्रोल और डीजल पर “वैट टैक्स” कम कर छत्तीसगढ़ की जनता को अतिरिक्त राहत देने की पहल करनी चाहिए। आज छत्तीसगढ़ में डीजल और पेट्रोल पर वैट टैक्स में कमी कर जनता को राहत देने का जो आग्रह हम कका से कर रहे हैं। ठीक वैसी ही उम्मीद अब प्रदेश की जनता अपने लाडले मुख्यमंत्री और छत्तीसगढ़ के जगत “कका” श्री भूपेश बघेल से कर रही है। आशा है कि केरल और राजस्थान की तरह छत्तीसगढ़ में भी “कका” जल्द ही पेट्रोल डीजल पर “वैट टैक्स” में कमी की घोषणा कर जनता को अपनी ओर से अतिरिक्त राहत प्रदान करेंगे।