देश

कंगना रनौत को नहीं मानता महत्वपूर्ण : जावेद अख्तर

लेखक जावेद अख्तर ने बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत को ‘अनइंपॉर्टेंट’ बताया। दरअसल, एक इंटरव्यू के दौरान जावेद अख्तर से कंगना रनौत से जुड़ा एक सवाल किया गया था। इस सवाल के जवाब में जावेद अख्तर ने अभिनेत्री के बारे अपनी राय रखी। इतना ही नहीं, लेखक ने अभिनेत्री से जुड़े सवाल को इग्नोर मारते हुए एंकर को आगे बढ़ने के लिए कहा। आइए जानते हैं क्या था लेखक का पूरा बयान…

कंगना ने की थी जावेद अख्तर की तारीफ
पाकिस्तान में आयोजित किए गए कार्यक्रम में जावेद अख्तर ने कुछ ऐसा कहा था जिससे हर भारतीय गदगद हो गया। जावेद अख्तर के जवाब से उनकी कथित दुश्मन कंगना रनौत भी खुश हो गई थीं। उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर लेखक की तारीफ करते हुए लिखा था, ‘जब मैं जावेद साहब की शायरी सुनती थी तब सोचती थी कि सरस्वती जी की इनपर इतनी कृपा क्यों है? लेकिन, देखो कुछ तो सच्चाई होती है इंसान में तभी तो खुदा की इतनी कृपा है इनपर। जय हिंद। घर में घुसकर मार.. हा हा। अपने ही देश में सत्य सुनो।’

कंगना की इसी टिप्पणी के बारे में जब लेखक से पूछा गया तब…
जावेद अख्तर से इंटरव्यू के दौरान एनडीटीवी के एंकर ने जब कंगना के इसी कमेंट के बारे में पूछा तब लेखक ने सवाल को इग्नोर कर दिया। जब एंकर ने उनपर दबाव डाला तब जावेद अख्तर ने कहा, “मैं कंगना को महत्वपूर्ण नहीं मानता, इसलिए वह एक महत्वपूर्ण टिप्पणी कैसे कर सकती हैं। उनके बारे में भूल जाओ। चलो आगे।”

जावेद अख्तर ने पाकिस्तानियों के बारे में कही थी ये बात
जावेद अख्तर ने पाकिस्तानी कार्यक्रम में कहा था, “हम बंबई में रहने वाले लोग हैं। हमने देखा था कि हमारे शहर में कैसे हमला किया था। हमलावर नॉर्वे या मिस्र से नहीं आए थे। वे अभी भी आपके देश में मौजूद हैं, इसलिए अगर कोई भारतीय इस बारे में शिकायत करे तो आपको नाराज नहीं होना चाहिए।’ उन्होंने यह भी कहा था कि ‘भारत ने पाकिस्तानी कलाकारों की मेजबानी की है, लेकिन पाकिस्तान ने गायिका लता मंगेशकर की कभी मेजबानी नहीं की है।’

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button