द केरल स्टोरी विवाद में कूदीं कंगना रनौत, विरोध करने वालों को बताया ‘आतंकवादी’
(शशि कोन्हेर) : बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत अपनी एक्टिंग के साथ-साथ बेबाक बयानों को लेकर भी चर्चा में रहती हैं। अब कंगना ने ‘द केरल स्टोरी’ पर चल रहे विवाद पर भी बात की है। एक्ट्रेस ने कहा कि उन्होंने फिल्म नहीं देखी लेकिन उन्हें लगता है फिल्म में ISIS के अलावा किसी के बारे में गलत नहीं दिखाया गया है। अगर फिर भी लोग इस फिल्म का विरोध कर रहे हैं तो आईएसएस नहीं वह खुद आतंकी हैं।
दरअसल कंगना ने एबीपी के एक कार्यक्रम में फिल्म को लेकर बात की। एक्ट्रेस ने कहा कि उन्होंने फिल्म नहीं देखी लेकिन फिल्म को बैन करने की कोशिश की गई। कंगना ने कहा कि हाईकोर्ट ने कहा कि फिल्म पर बैन नहीं लगाया जाएगा, फिल्म में आईएसआईएस के अलावा किसी के बारे में गलत नहीं बताया गया है और अगर ये बात हाईकोर्ट कह रहा है तो सही होगा।
विरोध करने वालों को कंगना ने बताया आतंकी
एक्ट्रेस ने कहा कि ISIS आतंकी संगठन है। “मैं उन्हें आतंकवादी नहीं कह रही,हमारा देश,गृह मंत्रालय और अन्य देशों में भी उन्हें ये कहा गया है। अगर आपको लगता है कि वह आतंकी नहीं हैं तो जाहिर सी बात है कि आप भी आतंकी हैं।”
कंगना ने आगे कहा,”अगर आपको लगता है एक टेरेरिस्ट आउटफिट, एक टेरेरिस्ट नहीं है बल्कि उनसे टेरेरिस्ट घोषित किया गया है तो फिल्म से ज्यादा आप समस्या हैं। पहले आपको ये सोचना चाहिए कि आप अपने जीवन में कहां खड़े हैं।”
एक्ट्रेस ने कहा कि वह उन लोगों के बारे में बात कर रही हैं जो सोच रहे हैं कि फिल्म उनपर हमला कर रही है, ना कि आईएसआईएस पर। अगर ऐसा लगता है तो आप आतंकी है। कंगना ने आगे कहा,”मैंने कुछ नहीं कहा भाई, ये सिंपल मैथ्स है।”