इंडिया गेट पर पहुंची कंगना रनौत, बोलीं- नेताजी की राह पर कई पीढ़ियां चलेंगी, ये कर्तव्य पथ है
(शशि कोन्हेर) : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बीते शाम 7 बजे इंडिया गेट पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा का अनावरण किया. एक दिन पहले ही नई दिल्ली म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन ने राजपथ का नाम बदलकर ‘कर्तव्य पथ’ करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी. पीएम ने कर्तव्य पथ का उद्घाटन किया.
सेरेमनी में पहुंची कंगना रनौत
इस सेरेमनी को अटेंड करने के लिए फिल्म इंडस्ट्री से कंगना रनौत पहुंची हैं. नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा का अनावरण को दौरान वह वहां मौजूद रहीं. कंगना रनौत ने पोस्ट शेयर कर फैन्स को इसकी जानकारी दी. अभिनेत्री कंगना रनौत ने बयान भी दिया. उन्होंने कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस सत्ता के भूखे नहीं थे. नेताजी आजादी के भूखे थे. उन्होंने देश को आजादी दिलाई. ये जो रास्ता है, इस पर आने वाली कई पीढ़ियां चलेंगी, ये कर्तव्य पथ है. नेताजी की प्रतिमा के अनावरण के बाद पीएम मोदी ने ‘श्रमजीवी’से कहा कि वह 26 जनवरी गणतंत्र दिवस परेड के लिए सेंट्रल विस्टा के पुनर्विकास परियोजना पर काम करने वाले सभी लोगों को आमंत्रित करेंगे.
बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी ने नेताजी की प्रतिमा का अनावरण किया. इसके बाद उन्होंने पुष्पांजलि अर्पित की. इंडिया गेट पर बनी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की यह प्रतिमा 28 फुट ऊंची है. प्रतिमा ग्रेनाइट पत्थर पर बनाई गई है. बीते 23 जनवरी को पराक्रम दिवस पर नेताजी की होलोग्राम प्रतिमा का अनावरण किया गया था. ये दोनों निर्माण कार्य सेंट्रल विस्टा रि-डेवलपमेंट प्रोजेक्ट का हिस्सा हैं.
नेताजी की प्रतिमा के अनावरण के बाद पीएम मोदी ने नए सेंट्रल विस्टा एवेन्यू पर प्रदर्शनी देखी. इस दौरान उन्होंने ‘श्रमजीवी’से कहा कि वह 26 जनवरी गणतंत्र दिवस परेड के लिए सेंट्रल विस्टा के पुनर्विकास परियोजना पर काम करने वाले सभी लोगों को आमंत्रित करेंगे. बीजेपी ने एक फोटो ट्विटर पर शेयर किया. इसमें लिखा कि राजपथ नहीं अब कर्तव्य पथ. नए भारत में गुलामी के प्रतीकों की जगह नहीं.