देश

केरल स्टोरी’ के बहाने पश्चिम बंगाल सरकार पर कंगना रनौत ने साधा निशाना बोली…..

शशि कोन्हेर) : बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत एक बार फिर अपने बयान की वजह से सुर्खियों में बनी हुई हैं। इस बार उन्होंने फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ पर चल रहे विवाद पर बयान दिया है।

दरअसल, केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (CBFC) की मंजूरी के बाद भी देश के कुछ राज्यों में सुदीप्तो सेन के निर्देशन में बनी फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ को बैन कर दिया गया है। ऐसे में कंगना रनौत भड़क गई हैं। उन्होंने फिल्म पर लगाए गए प्रतिबंध को ‘असंवैधानिक’ बताया है। इतना ही नहीं, उन्होंने फिल्म के बहाने पश्चिम बंगाल सरकार पर भी तंज कसा है। पढ़िए क्या बोलीं कंगना।

क्या बोली कंगना?
कंगना रणौत ने कहा, “केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) की तरफ से पास की गई फिल्म पर प्रतिबंध लगाना संविधान का अपमान करने के बराबर है। कुछ राज्यों द्वारा जो ‘द केरल स्टोरी’ पर प्रतिबंध लगाया गया है वह सही नहीं है।”

बता दें, पश्चिम बंगाल सरकार ने किसी भी अप्रिय घटना से बचने का हवाला देते हुए आठ मई से फिल्म पर प्रतिबंध लगा हुआ है। वहीं तमिलनाडु के सिनेमाघरों ने दर्शकों की कमी की बात कहते हुए फिल्म की स्क्रीनिंग बंद कर दी है।

बॉक्स ऑफिस पर कमाए इतने करोड़
‘द केरल स्टोरी’ ने 18 दिन में बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया था। वहीं 19वें दिन फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 4 करोड़ रुपये की कमाई की।

यानी अब फिल्म का कुल कलेक्शन 207.47 करोड़ रुपये तक जा पहुंचा है। फिल्म के वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस की बात करें तो फिल्म ने दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस से 250 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button