कंवर ने की सौरभ की शिकायत, पीएम को लिखा पत्र…..
(शशि कोन्हेर) : कोरबा – विधानसभा के बजट सत्र से ठीक पहले भाजपा जहां अपने विधायकों को एकता का पाठ पढ़ा रही है वहीं वरिष्ठ भाजपा विधायक व पूर्व मंत्री ननकीराम कंवर ने अपने ही पार्टी के विधायक सौरभ सिंह के खिलाफ नाराजगी जाहिर करते हुए सीधे पीएम को पत्र लिखा है। उन्होने अपने क्षेत्र के कामकाज में दूसरे क्षेत्र के विधायक की तथ्यहीन हस्तक्षेप को गलत बताया है। मामले पर अभी सौरभ का पक्ष नहीं आया है।
दरअसल कंवर रामपुर कोरबा जिला से विधायक हैं और उनकी अनुशंसा से जिला खनिज न्यास संस्थान में स्वीकृत कार्यों व राशि को लेकर सौरभ सिंह दुरुपयोग का आरोप लगा रहे हैं। कंवर का कहना है कि जांजगीर जिले के विधायक को कोरबा जिले के मामले में शिकायत करने का सीधा अर्थ है उन जैसे आदिवासी विधायक का आम जनता के बीच छवि खराब करना। सड़क पानी स्वास्थ्य आदि को लेकर प्रस्ताव दिए थे 10 करोड के राशि स्वीकृत किये जा रहे हैं। पत्र में कंवर ने लिखा है कि सौरभ कोरबा जिले शासी परिषद के सदस्य नहीं है उन्हे शासी कार्यों की जानकारी भी नहीं हैं,वे जांजगीर जिले से आते है. कोरबा जिले के मामले में भ्रष्टाचार का आरोप लगा रहे है जो गलत है। वह भी बगैर किसी सबूत के,इस शिकायत से मै आहत हूं और यह कार्य व्यक्तिगत दुर्भावना से प्रेरित लगता है।