कपिल सिब्बल बोले, यूपी में दो हत्याएं हुईं- पहली अतीक़ और उनके भाई की, दूसरी क़ानून-व्यवस्था की
(शशि कोन्हेर) : राज्यसभा सांसद और जाने-माने वकील कपिल सिब्बल ने यूपी में अतीक अहमद और उनके भाई की हत्या पर प्रतिक्रिया दी है.
इस मामले पर उन्होंने ट्वीट कर लिखा है, ”यूपी में दो हत्याएं हुई हैं- 1. अतीक़ और उनके भाई अशरफ़ की और 2. क़ानून-व्यवस्था की.”
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में पूर्व सांसद अतीक़ अहमद और उनके भाई अशरफ़ की बीती रात गोली मारकर हत्या कर दी गई है.
अतीक़ अहमद और अशरफ़ पूर्व विधायक राजू पाल की हत्या के मामले में जेल में बंद थे और राजू पाल हत्या मामले में गवाह उमेश पाल की हत्या के मामले में पूछताछ के लिए प्रयागराज लाया गया था.
अतीक़ अहमद के बेटे असद का दो दिन पहले ही यूपी पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने झांसी में कथित एनकाउंटर किया था.
असद के साथ ग़ुलाम मोहम्मद नाम के एक अन्य व्यक्ति की मौत भी इस एनकाउंटर में हुई थी. ग़ुलाम मोहम्मद असद के साथी बताए जाते हैं.
इससे पहले शनिवार को ही अतीक़ के बेटे असद और ग़ुलाम का अंतिम संस्कार किया गया था.