कर्नाटक के मुख्यमंत्री ने बाहरी लोगों से कहा…राज्य की शांति भंग ना करें वहीं कपिल सिब्बल….!
(शशि कोन्हेर) : नई दिल्ली – कर्नाटक में जारी हिजाब विवाद के बीच राज्य के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई की प्रतिक्रिया सामने आई है। सीएम बोम्मई ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। राज्य के सीएम ने गुरुवार को कहा कि मैं बाहरी लोगों से अपील करता हूं कि स्कूल परिसर और राज्य में शांति भंग ना करें। सीएम ने कहा कि शांतिपूर्ण माहौल बनाना हमारा कर्तव्य है ताकि न्याय दिया जा सके।
सुप्रीम कोर्ट पहुंचा विवाद
कर्नाटक हिजाब विवाद अब सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है। कपिल सिब्बल ने सुप्रीम कोर्ट में मामले का जिक्र करते हुए कर्नाटक हाईकोर्ट से केस को सुप्रीम कोर्ट ट्रांसफर करने की मांग की है। वहीं, सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि अभी इस मामले में दखल देना ठीक नहीं होगा, हाईकोर्ट को फैसला करने दो। हम आपकी याचिका पर बाद में विचार करेंगे।
इससे पहले, बुधवार को कर्नाटक हाई कोर्ट की एकल पीठ ने हिजाब मामले को मुख्य न्यायाधीश के पास भेज दिया है और उनसे इसे बड़ी पीठ को सौंपने का आग्रह किया है। हाई कोर्ट के जस्टिस कृष्ण एस. दीक्षित ने कहा कि इस मामले से निजी कानून के कुछ पहलुओं के मद्देनजर मौलिक महत्व के कुछ संवैधानिक सवाल पैदा हो रहे हैं। इसलिए इस मामले में बड़ी पीठ में सुनवाई होनी चाहिए।