देश

कर्नाटक चुनाव : 10,000 सिक्के लेकर नामांकन करने पहुंचा निर्दलीय उम्मीदवार, गिनने में अधिकारियों के छूटे पसीने

(शशि कोन्हेर) : यादगीर :  कर्नाटक विधानसभा चुनाव को लेकर उम्मीदवार अपना नामांकन दाखिल करने में जुटे हुए हैं। कर्नाटक के यादगीर से एक निर्दलीय उम्मीदवार ने मंगलवार को अपना नामांकन दाखिल किया, जिन्होंने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है। दरअसल, निर्दलीय उम्मीदवार ने जमानत की राशि एक रुपये के सिक्कों में जमा किया। उन्होंने एक-एक रुपए के सिक्कों को मिलाकर 10 हजार रुपए जमा किया।

सिक्के गिनने में छूटे पसीने
निर्दलीय उम्मीदवार ने जब अधिकारियों के सामने सिक्कों से भरा थैला रखा, तो अधिकारियों के गिनते-गिनते हालत खराब हो गए। निर्दलीय उम्मीदवार ने इन सिक्कों को पूरे निर्वाचन क्षेत्र के मतदाताओं से एकत्र किया था।

बता दें कि कर्नाटक में इस वर्ष के चुनाव में प्रत्येक उम्मीदवार के लिए जमानत शुल्क 10,000 रुपये है। यानी कि जो भी चुनाव लड़ेंगे, उन्हें जमानत के तौर पर 10 हजार रुपए जमा कराना होगा।

गिनने में लगे दो घंटे
यादगीर स्थित कार्यालय में टेबल पर पड़े सिक्कों को गिनने में अधिकारियों को दो घंटे लग गए। यादगीर विधानसभा क्षेत्र से नामांकन पत्र दाखिल करने वाले निर्दलीय प्रत्याशी यंकप्पा मंगलवार को बैनर लेकर तहसीलदार कार्यालय पहुंचे थे।

निर्दलीय उम्मीदवार ने अलग अंदाज में मांगा समर्थन
निर्दलीय उम्मीदवार ने पोस्टर में 12वीं सदी के समाज सुधारक बसवेश्वर, कर्नाटक के संत-कवि कनकदास, स्वामी विवेकानंद, डॉ बी आर अंबेडकर और संविधान की प्रस्तावना के चित्र बनाए हैं। इन तस्वीरों के साथ कन्नड़ भाषा में एक संदेश भी लिखा है। संदेश में लिखा है, “सिर्फ एक रुपया नहीं, अपने एक वोट से तुम मुझे वोट दो, मैं तुम्हें गरीबी से मुक्ति दिलाऊंगा।”

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button