देश

देव दीपावली पर जगमगाई काशी… लाखों दीयों से सजे 84 घाट..

देशभर मे धूम-धाम से देव दीपावली मनाई गई. वाराणसी में देवताओं की दीपावली मनाने के लिए अलग-अलग जगहों से बड़ी संख्या में पर्यटक जुटे.

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने नमो घाट पर आयोजित देव दीपावली समारोह का उद्घाटन किया तो माहौल हर-हर महादेव के जयकारे से गुंजायम हो उठा. इस दौरान यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे.

अंधेरा होते ही काशी में गंगा के किनारे स्थित सभी 84 घाट दीपों से जगमगा उठे. कुल 17 लाख दीये जलाए गए. रंग-बिरंगी आतिशबाजी ने आसमान में मनोरम छटा बिखेर दी.

इस दौरान गंगा में क्रूज और नाव पर बैठकर पर्यटकों ने मनोरम दृश्य का आनंद उठाया. देव दीपावली के अवसर पर वाराणसी के घाटों को रंग-बिरंगी रोशनी से सजाया गया. घाटों की ओर आने वाली सड़कें भी रोशनी में नहाई हुई नजर आईं.


काशी विश्वनाथ धाम का गंगा द्वार पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र रहा. भारी संख्य में पर्यटक यहां सेल्फी लेने पहुंचे. भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती में एक लाख से अधिक लोग शामिल हुए.

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने नमो घाट पर दीप जलाकर देव दीपावली की शुरुआत की. उनके दीप जलाने के साथ ही भव्य आतिशबाजी शुरू हुई. देव दीपावली का त्योहार कार्तिक पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नमो घाट पर आयोजित दीपोत्सव कार्यक्रम के दौरान अपने संबोधपन में कहा, ‘आज काशी सर्वांगीण विकास का नया मॉडल बन रही है. 5 साल पहले तक काशी विश्वनाथ धाम की क्या स्थिति थी. यहां अगर 50 श्रद्धालु एक साथ आते थे तो दर्शन नहीं कर पाते थे.

लेकिन अब अगर 50 हजार श्रद्धालु भी एक साथ काशी पहुंचते हैं तो आसानी से दर्शन कर सकते हैं. और सावन के महीने में तो ये संख्या लाखों में पहुंच जाती है.’

Related Articles

Back to top button