पटना की संयुक्त बैठक के 1 दिन पहले केजरीवाल ने दिया अल्टीमेटम
(शशि कोन्हेर) : कल 23 जून को बिहार की राजधानी पटना में विपक्षी दलों का जमावड़ा होने जा रहा है। इस जमावड़े में राहुल गांधी, खड़गे, ममता बनर्जी अखिलेश यादव डॉक्टर फारूक अब्दुल्ला, महबूबा मुफ्ती उद्धव ठाकरे और शरद यादव समेत अनेक दिग्गज महागठबंधन बनाने के लिए इकट्ठा होने वाले हैं।
लेकिन इसके 1 दिन पहले ही आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक सवाल खड़ा कर खुद के इस बैठक में शामिल होने को लेकर बट-परंतु-लेकिन लगा दिया है। श्री केजरीवाल ने अपने पटना आने के पहले एक शर्त लगाई है और कहा है कि इस शर्त के पूरा ना होने पर वह पटना नहीं आएंगे।
उन्होंने कहा है कि केंद्र सरकार के द्वारा हाल ही में जारी अध्यादेश के खिलाफ कांग्रेस को आम आदमी पार्टी का साथ देना चाहिए। और पटना की बैठक के पहले कांग्रेस को यह स्पष्ट कर देना चाहिए कि वह हमारा साथ देगी अथवा नहीं।
श्री केजरीवाल ने साफ-साफ कहा है कि अगर कांग्रेस इस अध्यादेश के विरोध में आम आदमी पार्टी का साथ देने का निर्णय नहीं लेती है, तो केजरीवाल भी पटना में जुट रहे विपक्षी नेताओं की बैठक में शामिल नहीं होंगे। इस अल्टीमेटम के पूर्व श्री केजरीवाल ने पटना की बैठक में शामिल हो रहे सभी विपक्षी दलों के नेताओं को इस बाबत एक पत्र भी लिखा है।