देश

केजरीवाल ने कहा…जांच एजेंसियां कनपटी पर बंदूक रख कर पूछती हैं BJP में जाना है या जेल..?

(शशि कोन्हेर) : दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बुधवार एक बार फिर दिल्ली विधानसभा में पीएम नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा। विधानसभा में अपनी ओर से पेश किए गए विश्वास मत प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान केजरीवाल ने पीएम मोदी की उस बात पर भी पलटवार किया जिसमें उन्होंने कहा है कि सीबीआई और ईडी ने सभी भ्रष्टाचारियों को एक मंच पर ला दिया है।

केजरीवाल ने कहा कि पीएम मोदी की बात थोड़ी ठीक है और थोड़ी गलत। उन्होंने भाजपा पर प्रहार करते हुए कहा कि सीबीआई और ईडी ने भ्रष्टाचारियों को एक मंच पर नहीं लाया, बल्कि एक पार्टी में ला दिया है। दिल्ली के सीएम ने कहा कि जांच एजेंसियां कनपटी पर बंदूक रखकर पूछती है कि जेल जाना है या बीजेपी में जाना है। केजरीवाल ने कहा कि जब मोदी पीएम नहीं रहेंगे तो सभी भ्रष्टाचारियों को पकड़ना आसान होगा, क्योंकि सभी एक ही पार्टी में हैं।

केजरीवाल ने कहा, अभी कुछ दिनों से पीएम जगह जगह कह रहे हैं कि ईडी और सीबीआई ने सारे भ्रष्टाचारियों को एक मंच पर ला दिया। यह बात थोड़ी सी सही है, थोड़ी गलती है। ईडी और सीबीआई ने देश के सारे भ्रष्टाचारियों को एक पार्टी में इकट्ठा कर दिया। मंच पर इकट्ठा नहीं किया, इनकी पार्टी में इकट्ठा कर दिया। सीबीआई और ईडी वाली आते हैं (कनपटी पर इशारा करते हुए) यहां बंदूक रखते हैं और कहते हैं कि बता जेल जाना है कि बीजेपी में जाना है। मनीष के यहां भी बंदूक रखी, उसने कहा जेल मंजूर है, बीजेपी नहीं। मर जाएंगे बीजेपी में नहीं जाएंगे। सत्येंद्र जैन को भी बंदूक रखकर पूछा, उसने कहा मर जाएंगे लेकिन बीजेपी में नहीं जाएंगे।’

केजरीवाल ने दूसरी पार्टियों से बीजेपी में आए कई नेताओं का नाम लेते हुए कहा कि जब उनकी कनपटी पर बंदूक रखा गया तो उन्होंने बीजेपी में जाना स्वीकार किया, क्योंकि उन्होंने चोरी की थी। केजरीवाल ने कहा कि समय बदलता है, आज मोदी प्रधानमंत्री हैं, लेकिन हमेशा नहीं रहेंगे। उन्होंने ने कहा, ‘कल तो जाएंगे, कभी तो जाएंगे। उस समय भ्रष्टाचार मुक्त भारत होगा। कैसे, जितने चोर उचक्के हैं, सभी एक कमरे में हैं। उनको पकड़ना आसान होगा। सारे देश के लुटेरों को इन्होंने अपनी पार्टी में भर लिया। जिस दिन इनकी सरकार जाएगी और मोदी प्रधानमंत्री नहीं होंगे, बीजेपी वालों को जेल में डालकर देश भ्रष्टाचार मुक्त हो जाएगा।’

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button