बदल जाएगा केरल का नाम….! विजयन सरकार ने केंद्र के पास भेजा प्रस्ताव….पढ़ें अब क्या कहेंगे
(शशि कोन्हेर) : केरल राज्य के नाम में बदलाव हो सकता है। मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने राज्य का नाम बदलने के लिए बुधवार को विधानसभा में प्रस्ताव पेश किया। प्रस्ताव पारित भी हो गया है। अब इस प्रस्ताव को केंद्र सरकार के पास भेजा गया है।
सीएम पिनाराई ने आज विधानसभा में कहा, ‘नियम 118 के तहत इस सदन में एक प्रस्ताव पेश किया जा रहा है। केंद्र सरकार से अनुरोध किया गया है कि भारत के संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल सभी भाषाओं में हमारे राज्य का आधिकारिक नाम बदलकर ‘केरलम’ किया जाए।’
केरल में वैश्विक स्तर पर एक नवंबर से ‘केरलीयम’ मनाया जाएगा। बता दें कि इससे पहले केरल विधानसभा ने मंगलवार को देश में समान नागरिक संहिता (यूसीसी) लागू करने के फैसले के खिलाफ सर्वसम्मति से एक प्रस्ताव पारित किया।
विधानसभा में पेश प्रस्ताव में कहा गया, ‘केरल विधानसभा यूसीसी लागू करने के केंद्र सरकार के कदम पर चिंता और निराशा व्यक्त करती है। सदन का मानना है कि केंद्र सरकार की एकतरफा और जल्दबाजी की कार्रवाई संविधान के धर्मनिरपेक्ष चरित्र को खत्म कर देगी।’