मनोरंजन

फिल्म निर्माता के लिए कुबेर का खजाना साबित हो रही केजीएफ चैप्टर 2 फिल्म, 300 करोड़ रुपए के क्लब में होगी शामिल….

केजीएफ चैप्टर 2 फिल्म रोजाना बॉक्स ऑफिस पर नए रिकॉर्ड बना रही है। यश स्टारर फिल्म ने दूसरे शुक्रवार तक 280.19 करोड़ से अधिक का कलेक्शन कर लिया था। फिल्म अब तेजी से 300 करोड़ के क्लब में शामिल होने जा रही है।

रिपोर्ट के मुताबिक शुरुआती अनुमानों के अनुसार केजीएफ चैप्टर 2 ने दसवें दिन भी डबल डिजिट कलेक्शन किया है। वहीं, ट्रेड एनालिस्ट सुमित कादेल के मुताबिक फिल्म अपने दूसरे वीकेंड भी 45 करोड़ रुपए से अधिक का कलेक्शन कर लिया है। फिल्म को इस हफ्ते शाहिद कपूर की फिल्म जर्सी से टक्कर मिल रही है। जर्सी के दूसरे दिन के कलेक्शन में भी मेट्रो में 70 से 75 फीसदी का उछाल आया है। वहीं, पहले दिन के मुकाबल दूसरे दिन 50 से 55 फीसदी का उछाल आया है।

केजीएफ चैप्टर 2 ने पहले हफ्ते 250.52 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। ये पहले हफ्ते सबसे अधिक कलेक्शन करने वाली फिल्म बन गई है। इससे पहले ये रिकॉर्ड बाहुबली 2 के नाम था, जिसने पहले हफ्ते 246.47 करोड़ का बिजनेस किया था। फिल्म के हिंदी वर्जन ने पहले दिन ही 53.95 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया था। फिल्म ने इस मामले में वॉर, ठग्स ऑफ हिंदोस्तान, हैप्पी न्यू ईयर और भारत के पहले दिन के कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया है।

केजीएफ चैप्टर 2 ने पहले दिन 50 करोड़ रुपए, दूसरे दिन 100 करोड़ रुपए, चौथे दिन 150 करोड़ रुपए, पांचवें दिन 200 करोड़ रुपए, छठे दिन 225 करोड़ रुपए और सातवें दिन 250 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। केजीएफ 2 को ईद वाले हफ्ते अजय देवगन की फिल्म रनवे 34 से टक्कर मिलेगी। रनवे 34 29 अप्रैल 2022 को रिलीज होने वाली हैष हालांकि, ईद की छुट्टी के कारण फिल्म की कमाई में उछाल आ सकता है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button