खरगे ने रावण से की पीएम मोदी की तुलना, विजय रुपाणी बोले- यह गुजरातियों का अपमान
(शशि कोन्हेर) : भारतीय जनता पार्टी ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की अपमानजनक टिप्पणी पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की। गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने कहा कि अपमानजनक टिप्पणी से विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के नतीजों में सेंध लगेगी।
खरगे ने गुजरातियों का किया अपमान
गुजरात के पूर्व सीएम रुपाणी ने कहा, ‘पीएम मोदी की रावण के साथ तुलना गुजरातियों का अपमान है और वे (गुजरात के लोग) इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे। इस टिप्पणी से आगामी चुनावों में पार्टी के नतीजे में सेंध लगेगी और भाजपा को लाभ होगा।
सबसे पुरानी पार्टी को गुजरात चुनाव में हार का सामना करना पड़ेगा।’ रुपाणी ने कहा, ‘मैं मानता हूं कि हर बार कांग्रेस अपने लिए ऐसा दलदल बनाती है और उसमें डूब जाती है। इसलिए पार्टी धीरे-धीरे मर रही है।’
खरगे ने क्या कहा
पार्टी के लिए एक चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे ने अहमदाबाद के बेहरामपुरा इलाके में एक रैली में पीएम मोदी को रावण बताया, जिसमें उन्होंने कहा, ”इन सभी अभियानों में, वह (मोदी) केवल अपने बारे में बात करते हैं।
‘किसी और को मत देखो, बस मोदी को देखो और वोट करो’… कितनी बार हमें आपका चेहरा देखना है? आपके कितने रूप हैं? क्या आपके पास रावण जैसे 100 सिर हैं?”