नूंह हिंसा में खट्टर सरकार का ऐक्शन…..जिस छत से फेंके गए थे पत्थर….उस मकान पर भी चला बुलडोजर
(शशि कोन्हेर) : नूंह हिंसा के बाद ऐक्शन में हरियाणा की खट्टर सरकार ने दंगे में शामिल आरोपियों के खिलाफ सख्त रुख अख्तियार करते हुए अब बुलडोजर से वार शुरू कर दिया है। हिंसा में शामिल आरोपियों द्वारा वन की विभाग की जमीन पर कब्जा कर बनाए गए 10 से अधिक अवैध मकानों को शुक्रवार को बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया गया। इससे पहले गुरुवार को भी तावडू में 250 झुग्गियां ध्वस्त की गई थीं। दंगाइयों पर प्रशासन का बुलडोजर वाला ऐक्शन आज भी जारी है।
इस दौरान नूंह के उस तीन मकान को भी बुलडोजर चलाकर जमींदोज कर दिया गया, जिसकी छत से दंगाइयों द्वारा पथराव किए जाने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा था। जिला प्रशासन ने बताया कि मुख्यमंत्री के आदेश पर तोड़फोड़ की कार्रवाई की गई। नल्हड़, पुन्हाना, नगीना और नांगल मुबारिकपुर में कुल 14 एकड़ से अधिक जमीन कब्जा मुक्त कराई गई।
उधर, नूंह पुलिस के पीआरओ कृष्णा ने बताया कि नूंह हिंसा मामले में 14 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। सभी पर उपद्रव करने का आरोप है। दूसरी ओर, तोड़फोड़ दस्ते ने तावडू में बनीं झुग्गियों पर भी कार्रवाई की। जिनकी झुग्गियां तोड़ी गईं, वह अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी और रोहिंग्या मुसलमान हैं।