छत्तीसगढ़बिलासपुर

बिलासपुर में कंपनी गार्डन के सामने फूल बेचने वाली किरण भी आज सुबह से तिरंगा लहरा रही थी…

(शशि कोन्हेर) : बिलासपुर :  बिलासपुर शहर के विवेकानंद उद्यान ( कंपनी गार्डन) के सामने और आसपास हर दिन सुबह-सुबह कई फूल वाले फूल बेचने के लिए बैठा करते हैं। इनमें पूरुष और महिला दोनों ही रहा करते हैं। हर दिन सुबह कंपनी गार्डन में सैकड़ों और महिला और पुरुष (बुजुर्ग युवा और बच्चे) मॉर्निंग वॉक के लिए पहुंचा करते हैं।

इनमें से अनेक मॉर्निंग वॉक करने वाले गार्डन से वापस घर लौटते समय पूजा के लिए फूल ले जाते हैं। इसके कारण ही कंपनी गार्डन के सामने और आसपास फूल बेचने वाले सुबह से आकर जमीन पर ही कुछ बिछाकर फूल की दुकान सजा लेते हैं।एक डेढ़ साल पहले तक ऐसे फूल विक्रेताओं की संख्या बमुश्किल एक दो ही रहा करती थी। लेकिन अब 15 20 फूल वाले गार्डन के आसपास के क्षेत्र में फूल बेचने को पहुंच जाते हैं। इनमें की एक किरण भी है।

कंपनी गार्डन के मेन गेट के ठीक सामने फूल और बेल पत्ती तथा दुर्वा लेकर दुकान सजाने वाली किरण भी आज स्वतंत्रता दिवस पर देश प्रेम से सरोबार होकर एक तिंरंगा लेकर दुकान पर बैठी थी। वो फूल लेने के लिए आने वाले हर व्यक्ति का भारत माता की जय वंदे मातरम बोलकर स्वागत कर रही थी।

सुबह-सुबह इस फूल वाली के हाथ में तिरंगा देखकर गार्डन के अंदर जाते तथा बाहर निकलते लोग भी भारत माता की जय और वंदे मातरम कहकर किरण के अभिवादन का जवाब दे रहे थे। वंदेमातरम्..!

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button