विदेश

जानिए व्हाट्सएप फेसबुक और इंस्टाग्राम से हर मिनट में एक करोड़ 60 हजार रुपए कमाने वाले फेसबुक को लगातार 6 घंटे आउटेज के कारण कितने बिलियन डालर का हुआ नुकसान, और 6 घंटे में अरबपतियों की लिस्ट में कितने पायदान नीचे खिसके जुकरबर्ग..?

Advertisement

(शशि कोन्हेर) : फेसबुक इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप की सर्विस सोमवार रात 9:00 बजे के बाद से लगभग 6 घंटे तक लगातार बंद रही। इस दौरान यूजर्स इन तीनों प्लेटफार्म का उपयोग नहीं कर पा रहे थे कंपनी ने इस दिक्कत के लिए यूजर्स से माफी भी मांगी है। इस आउटेज की वजह से कंपनी का काफी नुकसान भी उठाना पड़ा. कंपनी के अलावा फेसबुक के सीईओ मार्क जकरबर्ग को भी भारी नुकसान हुआ. उनको लगभग 52,000 करोड़ रुपये का नुकसान उठाना पड़ा. इस आउटेज से फेसबुक को भी काफी घाटा हुआ.

Advertisement

ये दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी डिजिटल एडवरटाइजिंग कंपनी है. अनुमान है कि लगभग 6 घंटे तक चले आउटेज के दौरान कंपनी को अमेरिका में 5,45,000 डॉलर प्रति घंटे एड रेवन्यू का नुकसान हुआ. Fortune और Snopes के अनुसार इस आउटेज से कंपनी को अरबों रुपये का नुकसान हुआ है.

Advertisement

रिपोर्ट के अनुसार Facebook लगभग 319 मिलियन डॉलर रोज कमाता है. यानी हर घंटे ये लगभग 13.3 मिलियन डॉलर एड से कमाता है. इसकी कमाई हर मिनट लगभग 2,20,000 डॉलर और 3,700 डॉलर हर सेंकंड है.

Advertisement

यानी फेसबुक को रेवन्यू से हर मिनट लगभग 2 लाख20 हजार डॉलर (लगभग 1.6 करोड़ रुपये) का नुकसान उठाना पड़ा. रिपोर्ट्स के अनुसार ये आउटेज लगभग छह घंटे का रहा था. यानी कंपनी को इस दौरान अरबों का नुकसान उठाना पड़ा. रिपोर्ट में ये सभी कैलेकुलेशन फेसबुक की कमाई के आधार पर किया गया है.

Advertisement

इतना ही नहीं फेसबुक की सभी सर्विसेज डाउन रहने की वजह से मार्क जकरबर्ग ने भी एक दिन में लगभग 6 बिलियन डॉलर्स गंवा दिए हैं. इसी वजह से फेसबुक के शेयर्स में भी भारी गिरावट देखने को मिली.

आपको बता दें कि फेसबुक सर्विसेज डाउन रहने की वजह से फेसबुक हेड मार्क जकरबर्ग अरबति की लिस्ट में कुछ पायदन खिसक गए है. अब जकरबर्ग बिल गेट्स के नीचे आ गए हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button