जानिए पेरिस ओलंपिक में अब तक भारत को मिले कितने मेडल, किस पायदान पर हैं भारत?
पहलवान अमन सहरावत के ब्रॉन्ज मेडल के साथ भारत के पेरिस ओलंपिक 2024 में कुल 6 मेडल हो गए हैं। भारत ने अभी तक 1 सिल्वर और 5 ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं। इसी के साथ 14वें दिन के बाद भारत मेडल टेबल में 69वें स्थान पर है।
मेडल टेबल गोल्ड मेडल गोल्ड मेडल के आधार पर तय होती है, इसी वजह से मात्र 1 गोल्ड मेडल के दम पर पाकिस्तान भारत से आगे 58वें पायदान पर है। पाकिस्तान को अरशद नदीम ने जैवलिन में गोल्ड जीताया था, इसके अलावा पाकिस्तान के खाते में कोई मेडल नहीं है।
वहीं भारत को मनु भाकर ने शूटिंग में दो ब्रॉन्ज (जिसमें मिक्स इवेंट में सरबजोत सिंह भी शामिल थे), स्वप्निल कुसाले ने शूटिंग में ब्रॉन्ज, पुरुष हॉकी टीम ने ब्रॉन्ज, नीरज चोपड़ा ने जैवलिन में सिल्वर और अब अमन सहरावत ने कुश्ती में ब्रॉन्ज जीताया है।
पेरिस ओलंपिक मेडल टेबल में अमेरिका और चीन की जबरदस्त टक्कर जारी है। दोनों देश अभी तक 33-33 गोल्ड मेडल जीत चुका है। वहीं अमेरिका कुल 111 मेडल के साथ टॉप पर है। अमेरिका एकमात्र ऐसा देश है जिसने अभी तक पेरिस ओलंपिक में 100 मेडल का आंकड़ा पार किया है। अमेरिका ने अभी तक 33 गोल्ड, 39 सिल्वर और इतने ही ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं।