जानिए….अब, पाकिस्तान में होगा क्या…और आज इमरान खान ने, देश के नाम अपना संबोधन क्यों स्थगित किया..!
पाकिस्तान और इमरान खान दोनों के लिए ही यह संकट की घड़ी है। आज की स्थिति में जैसे यह नहीं कहा जा सकता कि इमरान खान का भविष्य क्या होगा। वैसे ही यह भी नहीं कहा जा सकता कि पाकिस्तान का प्रधानमंत्री कौन रहेगा। मौजूदा प्रधानमंत्री इमरान खान अपने पद पर बने रहेंगे या फिर अविश्वास प्रस्ताव के जरिए उन्हें पद से हटाकर किसी नए शख्स को प्रधानमंत्री की कुर्सी पर बिठाया जाएगा। ताज्जुब की बात यह है कि इमरान खान के लिए हालात हर दिन और कठिन से कठिन होते जा रहे हैं। उनकी सत्तारूढ़ पार्टी के साथ गठबंधन में शामिल चार में से तीन पार्टियों ने अविश्वास प्रस्ताव पर इमरान खान का साथ नहीं देने का निर्णय लिया है। इमरान को सबसे बड़ा झटका पाकिस्तान सुप्रीम कोर्ट से लगा है जहां इमरान खान ने पार्टी के साथ बगावत करने वालों को अविश्वास प्रस्ताव में वोट नहीं देने का मामला दायर किया था। लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने इसे खारिज कर दिया और स्पष्ट कर दिया कि इमरान की पार्टी के साथ बगावत करने वाले सदस्य भी अविश्वास प्रस्ताव में वोट दे सकते हैं। आज बुधवार के घटनाक्रमों में सबसे बड़ा घटनाक्रम यह है कि आज शाम को इमरान खान प्रधानमंत्री के रूप में पाकिस्तान को संबोधित करने वाले थे। लेकिन उसे एकाएक स्थगित कर दिया गया है। और इससे भी बड़ा घटनाक्रम आज दोपहर बाजिया हुआ कि पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल बाजवा और आईएसआई के प्रमुख ने इमरान खान के निवास पर जाकर उनसे भेंट की। अब इन दोनों के इमरान से मिलने को लेकर अपने-अपने कयास लगाए जा रहे हैं। हालांकि पाकिस्तानी सियासत के अंदर खाने यह बात कही जा रही है कि सेना भी अब इमरान के खिलाफ हो चुकी है।। मौजूद इन सब बातों के इमरान के गृह मंत्री ने कहा है कि इमरान खान प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा नहीं देंगे। आखिरी गेंद तक खेलेंगे। इन सब बातों में पाकिस्तान की सियासत का ऊंट किस करवट बैठता है यह देखने वाली बात होगी।