देश

जानिए…अब बिहार के लोगों ने पेट्रोल खरीदने के लिए नेपाल जाना क्यों बंद कर दिया.?

(शशि कोन्हेर) : नेपाल में कुछ महीने पहले तक पेट्रोलियम पदार्थों की कीमत बिहार के कुछ जिलों से 25 से 30 रुपये कम थी. ये जिले नेपाल की सीमा से सटे हुए हैं और इन जिलों के लोग इसका फायदा भी उठाते थे. बिहार के सीमावर्ती इलाकों के कई लोग सस्ते तेल के लिए अपनी गाड़ियों को नेपाल ले जाते थे और वहां से ईधन भरवा लेते थे.

लेकिन रूस और यूक्रेन युद्ध के चलते ये सारा गणित बिगड़ गया है. नेपाल में तेल अब भारत के मुकाबले महंगा हो गया है और नेपाल में तेल लगातार महंगा होता जा रहा है.


नेपाल में जहां एक ओर तेल की कीमतें बढ़ रही हैं, वहीं, भारत सरकार ने 2 बार टैक्स में कटौती की जिससे नेपाल से सस्ता तेल बिहार में मिलने लगा. पेट्रोल की एक्साइज ड्यूटी में कटौती से आम जनता को राहत मिली है.


नेपाल में आज से पेट्रोल 2.52 लीटर और डीजल 7.73 लीटर महंगा हुआ है. नेपाल में पेट्रोल की एक लीटर की कीमत अब बढ़कर 111.72 रुपये हो गई है. वहीं, बिहार के रक्सौल में पेट्रोल की कीमत 109.20 रुपये है. नेपाल में 1 लीटर डीजल की कीमत 103.60 रुपये है तो बिहार के रक्सौल में इसकी कीमत 95.87 रुपये है.

बता दें कि भारत सरकार ने पेट्रोल में 8.99 रुपये, डीजल के दाम में 7.03 रुपये प्रति लीटर की एक्साइज ड्यूटी में कटौती की है. इसके अलावा, नेपाल ऑयल निगम लिमिटेड ने पेट्रोल-डीजल पर प्रति लीटर दस रुपये दाम बढ़ाए हैं. इसकी वजह से नेपाल की तुलना में रक्सौल में पेट्रोल-डीजल सस्ता हुआ है.

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button