देश

जानें…राहुल गांधी की संसद सदस्यता खत्म होने पर भड़की प्रियंका गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कायर सत्ता लोभी तानाशाह और…. क्या-क्या कहा..!

(शशि कोन्हेर) : कांग्रेस नेता राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द होने पर प्रियंका गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कड़ी आलोचना की है.

उन्होंने कहा, “नरेंद्र मोदी जी आपके चमचों ने एक शहीद प्रधानमंत्री के बेटे को देशद्रोही, मीर जाफ़र कहा. आपके एक मुख्यमंत्री ने सवाल उठाया कि राहुल गांधी का पिता कौन है? कश्मीरी पंडितों के रिवाज निभाते हुए एक बेटा पिता की मृत्यु के बाद पगड़ी पहनता है, अपने परिवार की परंपरा क़ायम रखता है.”
प्रियंका गांधी ने ट्विटर पर लिखा, “भरी संसद में आपने पूरे परिवार और कश्मीरी पंडित समाज का अपमान करते हुए पूछा कि वह नेहरू नाम क्यों नहीं रखते. लेकिन आपको किसी जज ने दो साल की सज़ा नहीं दी. आपको संसद से डिस्क्वॉलिफाई नहीं किया. राहुल जी ने एक सच्चे देशभक्त की तरह अदानी की लूट पर सवाल उठाया. नीरव मोदी और मेहुल चौकसी पर सवाल उठाया.”

“क्या आपका मित्र गौतम अदानी देश की संसद और भारत की महान जनता से बड़ा हो गया है कि उसकी लूट पर सवाल उठा तो आप बौखला गए? आप मेरे परिवार को परिवारवादी कहते हैं, जान लीजिए, इस परिवार ने भारत के लोकतंत्र को अपने खून से सींचा. जिसे आप ख़त्म करने में लगे हैं.”प्रियंका गांधी ने कहा कि इस परिवार में भारत की जनता की आवाज बुलंद की। और पुश्तों से सच्चाई की लड़ाई लड़ी। हमारी रगों में जो खून दौड़ता है उसकी एक खासियत है। आप जैसे कायर सत्ता लोभी तानाशाह के सामने कभी नहीं झुका और कभी नहीं झुकेगा। आप कुछ भी कर लीजिए।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button