देश

जानिए, मारुति सुजुकी की प्रीमियम SUV इनविक्टो के फीचर्स….

(शशि कोन्हेर) : मारुति सुजुकी ने अपनी मोस्ट अवेटेड और प्रीमियम SUV इनविक्टो को लॉन्च कर दिया है। इस SUV में 3-रो सीटिंग मिलेगी। कंपनी ने पिछले महीने इनविक्टो की बुकिंग शुरू कर दी थी। ये कंपनी का सबसे फ्लैगशिफ मॉडल भी है। जिसे नेक्सा शोरूम से बेचा जाएगा। मारुति सुजुकी इनविक्टो में टोयोटा हाइक्रॉस के प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है। इसमें हाइक्रॉस के समान पावरट्रेन मिलता है। मारुति पिछले कुछ महीने से SUV सेगमेंट में शानदार प्रदर्शन कर रही है। उसके पोर्टफोलियो में माइक्रो, मिनी और कॉम्पैक्ट SUV शामिल हैं।

मारुति के पास फ्रोंक्स, ब्रेजा, ग्रैंड विटारा शामिल हैं। इसके अलावा XL6 उसकी MPV सेगमेंट की कार है, लेकिन ये किसी SUV की तरह है। Q1 FY23 में कंपनी की SUV बाजार में हिस्सेदारी 8.5% से बढ़कर Q1 FY24 में 20% हो गई है। जीरो एमिशन के राह पर चलते हुए कंपनी का टारगेट 2031 तक भारत को कार्बन फ्री बनाने में मदद करने का है। बता दें कि इनविक्टो कई एडवांस्ड फीचर्स और प्रीमियम इंटीरियर से लैस है।

मारुति सुजुकी इनविक्टो में वन-टच पावर टेलगेट मिलेगा। यानी सिंगल टच से टेलगेट ओपन हो जाएगा। इसमें कंपनी का नेक्स्ट-जेन सुजुकी कनेक्ट के साथ छह एयरबैग की सेफ्टी मिलेगी। इंटेलिजेंट इलेक्ट्रिक हाइब्रिड सिस्टम के साथ 2.0-लीटर इंजन मिलेगा। ऐसे में इस कार का माइलेज भी बेहद शानदार रहेगा। सेकेंड रो में पैनोरमिक सनरूफ और कैप्टन सीटें मिलेंगी। जिससे पैसेंजर के लिए कार में सफर पूरी तरह आरामदायक रहेगा।

मारुति इनविक्टो की लंबाई 4,755mm, चौड़ाई 1,850mm और ऊंचाई 1,795mm है। इसमें आठ तरह से एडजस्टेबल पावर वेंटिलेटेड सीट्स मिलती हैं। आगे की सीटें, सेकेंड रो में कैप्टन सीटें, साइड फोल्डेबल टेबल, थर्ड रो तक आसान पहुंच के लिए वन-टच वॉक-इन स्लाइड, मल्टी-जोन टेंपरेचर सेटिंग्स और पैनोरमिक स्लाइडिंग सनरूफ भी मिलता है।

मारुति इनविक्टो की कीमत की बात करें तो इसे 7 और 8 सीटर ऑप्शन में उतारा गया है। इसके जेटा प्लस 7 सीटर वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 24.79 लाख रुपए, जेटा प्लस 8 सीटर वैरिएंट की कीमत 24.84 रुपए और अल्फा प्लस 7 सीटर वैरिएंट की कीमत 28.42 लाख रुपए है। इसके अलावा, कंपनी ने इस अपना सब्सक्रिप्शन प्लान भी लॉन्च किया है। इस प्लान की शुरुआती कीमत 61,860 रुपए महीना है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button