जानिए…देश में लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ कराने के लिए क्या हो रही तैयारी..?
(शशि कोन्हेर) : लोकसभा और राज्य विधानसभाओं के चुनाव एक साथ कराने की योजना पर लगातार काम हो रहा है। इसका व्यवहारिक रोडमैप तैयार करने का मामला फिलहाल विधि आयोग के पास है। यह जानकारी केंद्र सरकार ने शुक्रवार को लोकसभा में पूछे गए एक सवाल के लिखित जवाब में दी।
समिति ने इस बारे में अपनी 79वीं रिपोर्ट सौंपी
केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्री किरण रिजिजू ने बताया कि लोकसभा और राज्यों की विधानसभाओं में एक साथ चुनाव कराने पर समिति ने चुनाव आयोग और अन्य हितधारकों के साथ विचार-विमर्श कर इस मुद्दे की जांच की थी।
समिति ने इस बारे में अपनी 79वीं रिपोर्ट सौंपी है जिसमें कुछ सिफारिशें की गई हैं। सरकार ने कहा कि अब इस मामले को विधि आयोग को भेजा गया है जो लोकसभा और राज्य विधानसभाओं के चुनाव एक साथ कराने का व्यवहारिक रोडमैप तैयार करने के लिए आगे जांच करेगा।
पीएम मोदी ने एक साथ चुनाव कराने पर दिया था जोर
भाजपा काफी लंबे समय से लोकसभा और राज्य विधानसभाओं के चुनाव एक साथ कराने की मांग करती रही है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पहले कार्यकाल में सत्ता संभालने के बाद से ही लोकसभा और विधानसभाओं के चुनाव एक साथ कराने पर जोर देना शुरू कर दिया था।
इसी क्रम में मामले पर लगातार विचार-विमर्श कर अंतिम रूप दिया जा रहा है। सरकार का मानना है कि लोकसभा और राज्य विधानसभाओं के अलग अलग चुनाव कराने से न सिर्फ खर्च ज्यादा होता है, बल्कि सरकारी कामकाज और नीतियों का लाभ लोगों तक पहुंचाने का काम भी प्रभावित होता है। हालांकि विधि आयोग पूरे स्वरूप में अभी अस्तित्व में ही नहीं है।