देश

जानिए हिमाचल प्रदेश में कब से शुरू होगी नामांकन की प्रक्रिया…और गुजरात में कब हो सकती है चुनाव की घोषणा..?

(शशि कोन्हेर) : हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव का बिगुल बज गया है। चुनाव आयोग ने प्रदेश की सभी 68 सीटों पर एक ही चरण में चुनाव कराने का फैसला लिया है। इसके तहत मतदान 12 नवंबर को होगा जबकि नतीजे आठ दिसंबर को आएंगे। सभी सीटों पर नामांकन की प्रक्रिया 17 अक्टूबर से ही शुरू हो जाएगी, जिसकी अंतिम तारीख 25 अक्टूबर तक रहेगी। वहीं इसके ऐलान के साथ ही प्रदेश में आदर्श चुनाव आचार संहिता भी लागू हो गई है।

चुनाव को अकेले ही कराने का ऐलान
चुनाव आयोग ने शुक्रवार को हिमाचल प्रदेश के विधानसभा चुनाव को अकेले ही कराने का ऐलान किया है। आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद अधिकारियों के स्थानांतरण व तैनाती जैसे निर्णय अब चुनाव आयोग की अनुमति से ही लिए जाएंगे। साथ ही राजनीतिक गतिविधियों पर भी नजर रहेगी।

पिछली बार भी ऐसा ही था शेड्यूल  
प्रदेश के पिछले विधानसभा चुनाव का ऐलान भी अकेले ही हुआ था। चुनाव आयोग ने यह फैसला तब लिया है, जब हिमाचल प्रदेश के साथ गुजरात विधानसभा चुनावों को कराने की भी उम्मीदें थी। आयोग ने दोनों ही राज्यों चुनावी तैयारियों की भी साथ-साथ जायजा लिया है।

दीपावली बाद हो सकती है गुजरात चुनावों की घोषणा
हालांकि माना जा रहा है कि गुजरात विधानसभा चुनाव की घोषणा अब दीपावली के बाद हो सकती है। वर्ष 2017 में इसका ऐलान 25 अक्टूबर को हुआ था। इस बीच मुख्य चुनाव आयोग राजीव कुमार ने हिमाचल प्रदेश चुनाव की तारीख घोषित करते हुए कहा चुनाव में प्रदेश के 80 साल से ज्यादा उम्र के लोगों के साथ दिव्यांगजन और कोरोना से संक्रमित लोगों को घर बैठे ही वोट देने का विकल्प मिलेगा। इसके लिए उन्हें सिर्फ एक फार्म भरना होगा।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button