जानिये…विधायक दल का नेता चुनने के लिए यूपी और उत्तराखंड में कब होगी भाजपा विधायक दल की बैठक….?
(शशि कोन्हेर) : लखनऊ – भारतीय जनता पार्टी ने उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में अपने नवनिर्वाचित विधायक दल की बैठक में तय कर ली है। जिनमें विधायक अपने नेता का चयन करेंगे। उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी के विधायक दल की बैठक कल सोमवार की शाम को 4 बजे आहूत की गई है। इस बैठक में उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री के नाम का फैसला लिया जाएगा। वहीं उत्तर प्रदेश में 18वीं विधानसभा के गठन की उलट गिनती चालू है। प्रदेश में 37 वर्ष बाद किसी भी दल की सत्ता में वापसी का रिकार्ड बनाने वाली भारतीय जनता पार्टी से प्रचंड बहुमत प्राप्त किया है। भाजपा अब राज्यपाल के पास जाकर सरकार बनाने का दावा पेश करेगी।
भारतीय जनता पार्टी इससे पहले अपने विधायक दल के नेता का चयन करेगी। लखनऊ में भारतीय जनता पार्टी के विधायक दल की बैठक 24 मार्च को होगी। इस बैठक में उत्तर प्रदेश के लिए पर्यवेक्षक केन्द्रीय मंत्री अमित शाह के साथ सहायक पर्यवेक्षक पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास भी मौजूद रहेंगे। इस बैठक में भारतीय जनता पार्टी के 255 विधायक अपना नेता चुनेंगे। लखनऊ के लोकभवन में होने वाली इस बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को औपचारिक रूप से भाजपा विधायक दल का नेता चुना जाएगा। विधायक दल की बैठक में योगी आदित्यनाथ को दल का नेता चुने जाने की औपचारिकता निभाई जानी है। भाजपा विधायक दल के नेता के चयन के बाद विधायकों का दल राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के पास जाकर उत्तर प्रदेश में सरकार बनाने का दावा पेश करेगा।