जानिए मोदी कैबिनेट के किन मंत्रियों को मिला कौन सा विभाग…..
मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल के लिए मंत्रालयों का बंटवारा हो गया है. पीएम नरेंद्र मोदी ने अमित शाह को गृह मंत्रालय सौंपा है.
राजनाथ सिंह एक बार फिर से रक्षा मंत्रालय संभालेंगे, जबकि नितिन गडकरी को सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय दिया गया है.
अजय टम्टा और हर्ष मल्होत्रा को सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के राज्य मंत्री होंगे.
वाणिज्य मंत्रालय- पीयूष गोयल
पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय- हरदीप सिंह पुरी
विदेश मंत्रालय- एस जयशंकर
स्वास्थ्य मंत्रालय- जेपी नड्डा
पर्यावरण मंत्रालय- भूपेंद्र यादव
पर्यटन और संस्कृति मंत्रालय- राम मोहन नायडू
मनोहर लाल खट्टर को ऊर्जा मंत्रालय दिया गया है. इसके साथ ही उन्हें शहरी विकास मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
प्रह्लाद जोशी का इस बार विभाग बदला गया है. उन्हें इस बार खाद्य, उपभोक्ता और रिन्यूएबल एनर्जी विभागों की जिम्मेदारी दी गई है.
खट्टर हरियाण के पूर्व सीएम हैं और उन्होंने पहली बार लोकसभा चुनाव लड़कर जीता है. श्रीपद नाईक को इन विभागों का राज्य मंत्री नियुक्त किया गया .
ज्योतिरादित्य सिंधिया को पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास और दूरसंचार मंत्रालय दिया गया है.
संसदीय कार्य मंत्री- किरेन रिजिजू
स्किल डिवेलपमेंट और उद्योग मंत्रालय- एचडी कुमारस्वामी
पर्यटन और संस्कृति मंत्रालय- गजेंद्र शेखावत
राम मोहन नायडू को नागरिक उड्डयन मंत्रालय मिला है. वहीं अन्नपूर्णा देवी को महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की जिम्मेदारी दी गई है.
इनके अलावा रवनीत सिंह बिट्टू को अल्पसंख्यक मामलों के विभाग में राज्य मंत्री बनाया गया है. गजेंद्र सिंह शेखावत को संस्कृति एवं पर्यटन मंत्रालय को जिम्मेदारी मिली है.
वहीं सुरेश गोपी और राव इंद्रजीत सिंह को संस्कृति एवं पर्यटन मंत्रालय में राज्य मंत्री बनाया गया है
स्पोर्ट्स ऐंड लेबर- मनसुख मंडाविया
शिवराज सिंह चौहान- कृषि एवं किसान कल्याण और पंचायती राज एवं विकास मंत्री
अश्विनी वैष्णव- सूचना प्रसारण मंत्री व रेलमंत्री
जयंत चौधरी कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय में राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) तथा शिक्षा मंत्रालय में राज्य मंत्री बने।
निर्मला सीतारमण को फिर वित्त मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
हिंदुस्तान आवाम मोर्चा के इकलौते सांसद और मोदी कैबिनेट के सबसे वरिष्ठ सदस्य (79) जीतन राम मांझी को सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्योग मंत्रालय की जिम्मेदारी दी गई है.
उनके इस विभाग में शोभा करंदलाजे को राज्य मंत्री बनाया गया है
चिराग पासवान को खाद्य प्रसंस्करण और उद्योग विभाग का भी जिम्मा दिया गया है।
सीआर पाटिल को जल शक्ति विभाग दिया गया है. वहीं धर्मेंद्र प्रधान को शिक्षा विभाग की जिम्मेदारी दी गई है. वहीं जेडीएस के कुमारस्वामी को भारी उद्योग और इस्पात मंत्री बनाया गया है.