जानिए.. आज एक मामले में क्यों भड़के चीफ जस्टिस आफ इंडिया..?
(शशि कोन्हेर) : भारत के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ मुख्य न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ अपने नरम स्वभाव के लिए जाने जाते हैं लेकिन 10 जनवरी (मंगलवार को) उन्होंने बेहद तीखी टिप्पणी की। सुप्रीम कोर्ट बार काउंसिल के अध्यक्ष और सीनियर एडवोकेट विकास सिंह को फटकार लगाते हुए CJI ने कहा कि उनका कोर्ट है और वही तय करेंगे कि कब और किस तरीके से काम होगा। किसी और उन्हें डिक्टेट करने का प्रयास नहीं करना चाहिए।
किस बात पर नाराज हुए CJI?
दरअसल, बार काउंसिल के अध्यक्ष और सीनियर एडवोकेट विकास सिंह (Advocate Vikas Singh), CJI की अगुवाई वाली सुप्रीम कोर्ट की बेंच से SC में वकीलों के लिए चैंबर आवंटित करने वाले मामले की जल्द सुनवाई की मांग कर रहे थे। इसी दौरान विकास सिंह ने कहा कि पिछले कई मौकों पर इस केस पर सुनवाई नहीं हो सकी है।
चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (CJI) ने कहा कि इस सप्ताह मामला लिस्ट करना मुश्किल है। इस पर विकास सिंह ने तर्क दिया कि मामला 9 जनवरी यानी सोमवार के लिए भी लिस्ट था। कोर्ट की प्राथमिकता ऐसे मामलों की सुनवाई करने की होनी चाहिए जो ऑलरेडी लिस्टिंग में हों।