IPL 2024 : बेयरस्टो के तूफान में उड़ी कोलकाता नाइट राइडर्स…हुआ अब तक का सबसे बड़ा रनचेज..
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 17वें सीजन के मैच नंबर-42 में पंजाब किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को आठ विकेट से हरा दिया.
मैच में कोलकाता ने पंजाब को जीत के लिए 262 रनों का टारगेट दिया था, जिसे उसने 8 गेंद बाकी रहते हासिल किया. टी20 क्रिकेट और आईपीएल के इतिहास का ये सबसे सफलतम रनचेज रहा.
टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स ने छह विकेट पर 261 रन बनाए. कोलकाता के लिए फिल साल्ट ने सबसे ज्यादा 37 गेंदों पर 75 रनों की पारी खेली. साल्ट ने इस दौरान छह छक्के और इतने ही चौके लगाए. वहीं सुनील नरेन ने 71 रन बनाए.
नरेन ने 32 गेंदों की पारी में 9 चौके और चार छक्के जड़े. नरेन-साल्ट ने मिलकर 10.2 ओवरों में 138 रनों की ओपनिंग पार्टनरशिप की. वेंकटेश अय्यर ने भी 3 चौके और दो सिक्स की मदद से 39 रन बनाए.
इसके अलावा आंद्रे रसेल (24) और श्रेयस अय्यर (28) ने भी तूफानी पारियां खेलीं. पंजाब के लिए अर्शदीप सिंह ने सबसे ज्यादा दो विकेट लिए.