किराना दुकान से 5 हजार रुपए नगद सहित 50 हजार का सामान पार करने वाले 3 आरोपियों को कोनी पुलिस ने किया गिरफ्तार…..
(शशि कोन्हेर) बिलासपुर। यह मामला कोनी थाने के घुट्कु गांव का है। यहां बगीचा पारा घुट्कु में रहने वाले अजय कुमार महार पिता देवीदीन महार ने इस मामले की रिपोर्ट कोनी पुलिस में 29 अगस्त को दर्ज कराई थी। इसके मुताबिक घुटनों में ही रहने वाले 22 वर्षीय सचिन लोनिया पिता रमेश लोनिया, 22 वर्षीय सुधीर पिता राजकमल लोनिया और 25 वर्षीय मुकेश नोनिया पिता स्वर्गीय पंचराम लोनिया ने घुट्कु में किराना दुकान का शटर तोड़कर भीतर रखे ₹5000 सहित बड़ी मात्रा में दुकान का सामान (जिसकी कीमत ₹50000 बताई जा रही है) पार कर दिया. चोरों ने एक बोरी राजश्री गुटखा एक खुला पैकेट गुटखा मेघना तंबाकू 10 पैकेट राजेश्री का केपी विमल पान मसाला 24 पैकेट संतूर साबुन 20 नग मुंबई या गुटखा रितिक रोशन गोल्ड स्वीट सुपारी 5 मिनट राजगीर मगज का लड्डू पांच पैकेट खोपरा एक पैकेट सचिन पान मसाला दो पैकेट मेघना 20 कट्ठा मेघना तमाकू दो पैकेट बाबा इलाइची दो लड़ी भील साबुन 4 नग रितिक गोल्ड एक पैकेट रुचि डालडा 10 पाकिट जैसमीन तेल पांच छोटा डब्बा राधास्वामी दो पैकेट शॉप 1 किलो वाला एक पैकेट और नीम साबुन सहित कुल 50 हजार रुपए का सामान और दुकान में रखे ₹5000 चुरा कर पार कर दिए। 29 अगस्त को कोनी थाने में अजय कुमार महार सीतादेवी दिन के द्वारा लिखाई गई इस बाबत रिपोर्ट के बाद सोनी पुलिस ने इसकी जानकारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पारुल माथुर उप पुलिस अधीक्षक राजेंद्र जायसवाल एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती स्नेहिल साहू को इस प्रकरण की जानकारी देकर उनके मार्गदर्शन में आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए बताशा जी का काम शुरू कर दिया।
आरोपियों का पता ठिकाना की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर जाकर सचिन लोनिया पिता रमेश लोनिया, सुधीर पिता राजकमल लोनिया और मुकेश पिता स्वर्गीय पंचराम लोनिया को चोरी समेत विभिन्न धाराओं में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया। आरोपियों से उनके द्वारा पूरी किया गया 50 हजार रुपए का सामान भी बरामद कर लिया गया। इस मामले में आरोपियों की पतासाजी और गिरफ्तारी में निरीक्षक सुखनंदन पटेल प्रधान आरक्षक विष्णु साहू आशीष राठौर महादेव कुजुर आरक्षक राकेश साहू समारू लकड़ा सतीश भाई और संजय कश्यप का विशेष योगदान रहा।