बिलासपुर

कोरोना इफेक्ट : जानिए… बिलासपुर जिले में कोरोना को लेकर कलेक्टर और दंडाधिकारी ने क्या दिए आदेश..?

(शशि कोन्हेर) : बिलासपुर। पूरे देश के साथ ही बिलासपुर में भी कोरोना के संक्रमण की बढ़ती चिंता को जिला प्रशासन काफी गंभीरता से ले रहा है। जिला प्रशासन के द्वारा कोरोनावायरस दे जिले के सभी शासकीय कार्यालयों में तृतीय एवं चतुर्थ वर्ग कर्मचारियों में से मात्र 30% कर्मचारियों की उपस्थिति के साथ काम काज करने का आदेश दिया है। इसके लिए अलग से रोस्टर बनाने का निर्देश दिया है। प्रशासन ने इस आदेश में स्पष्ट किया है कि इस वरिष्ठ अधिकारियों एवं द्वितीय श्रेणी के तअधिकारियों की उपस्थिति शत-प्रतिशत रहेगी। अपने इस आदेश में कलेक्टर ने सभी शासकीय कार्यालयों में कोविड-19 के प्रोटोकाल और गाइडलाइन का शत-प्रतिशत पालन करने का आदेश दिया है इसी तरह कलेक्ट्रेट परिसर तथा शासकीय विभागीय कार्यालयों में अत्यंत आवश्यक होने पर ही बाहरी व्यक्तियों को प्रवेश दिया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button