छत्तीसगढ़

कोटा पुलिस ने नकली पिस्टल दिखाकर लूट करने वाले आरोपियों को 6 घंटे के अंदर किया गिरफ्तार….

(डब्बू ठाकुर) : बिलासपुर – उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पारुल माथुर द्वारा लूट एवं गाली गलौज मारपीट कर तोड़फोड़ करने वाले आरोपियों के विरुद्ध तत्काल कार्यवाही करने निर्देशित किए जाने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण रोहित झा एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस आशीष अरोरा के मार्गदर्शन में कोटा पुलिस राह चलते लोगों को नकली पिस्टल दिखाकर लूटपाट करने वाले तथा गाली गलौज कर मारपीट करने वाले आरोपियों को 6 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया।

लूट के आरोपियों से अपराध में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल, नकली पिस्टल, एवं लूट के दो मोबाइल कीमती ₹27000 को किया गया जप्त किया है।

प्रार्थी प्रकाशमणि मानिकपुरी निवासी तिलैहापारा धनरास कोटा थाना पहुँचकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 05.06.2022 के रात्रि 7:00 बजे अपने दोस्त छत्रपाल मार्को के साथ अपने मोटरसाइकिल से तिलैहापारा मरघट के पास पहुंचे थे उसी समय मोटरसाइकिल ड्रीम होंडा क्रमांक CG 10 S 2294 से दो व्यक्ति पेट्रोल मांगने के लिए गाड़ी रोकवाये गाड़ी रोकने पर नकली पिस्टल निकाल कर,कनपटी मे अड़ाकर, धमका कर,जो सामान रखे हो निकालो बोले,नहीं निकालने पर दोनों से 02 नग मोबाइल जुमला कीमती ₹27000 को लूट कर भाग गए।

प्रार्थी के रिपोर्ट पर कोटा पुलिस ने अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया। इस दौरान मुखबिर की सूचना पर आरोपियों को घेराबंदी कर पकड़ा गया जिसमे आरोपी 01. दीप कुमार साहू उर्फ़ टेटका साहू पिता संतोष साहू उम्र 24 साल निवासी करगी कला कोटा तथा 02. विधि से संघर्षरत बालक से अभिरक्षा मे लेकर पूछताछ करने पर नकली पिस्टल एवं 2 नग मोबाइल कीमती ₹27000 व मोटरसाइकिल को पुलिस ने कब्जे में लेकर। आरोपियों के विरुद्ध विधिवत कार्यवाही की जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button