बिलासपुर

दोस्तों ने ही दरिंदगी से की थी अपने दोस्त की हत्या, सिर में चाकू और पत्थर के वार से ली जान.. और फिर सबूत नष्ट करने…

(डब्बू ठाकुर) : बिलासपुर – कोटा में अंधे कत्ल की गुत्थी पुलिस ने चंद घंटों में ही सुलझा ली। पुलिस को जांच से जानकारी मिली है कि मृतक काठाकोनी का निवासी था। वह अपने दो नाबालिग दोस्तो के साथ पूरी डैम घूमने के लिए आया हुआ था। शराब पीने के दौरान उनका झगड़ा हो गया जिसके बाद दो नाबालिग दोस्तों ने पहले तो उसके सिर पर चाकू से वार किया उसके बाद पत्थर पटक कर उसकी जान ले ली। इतना ही नहीं दोनों नाबालिग आरोपियों ने सबूत नष्ट करने की नीयत से मृतक के शरीर को बुरी तरह जला दिया गया था जिससे उसकी पहचान ना हो सके। मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि कल दिनांक 09 फरवरी को मोबाइल के जरिए सूचना मिली की कोरी डैम(घोंघा जलाशय) के उलट के पास जंगल में एक अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा है जिसमें से बदबू आ रही है सूचना पर अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कोटा व थाना कोटा पुलिस की टीम मौके पर पहुंची, जहां पर उपस्थित सूचक राजेश कुमार घृतेश पिता स्वर्गीय छेरकु दास उम्र 50 साल ग्राम लालपुर थाना कोटा ने बताया कि वह वन विभाग में चौकीदारी का काम करता है, दोपहर करीबन 12 बजे कोरी डैम के किनारे जंगल तरफ घूम रहा था तभी कुछ दूरी पर सड़न की बदबू आ रही थी, किसी जंगली जानवर के मरे होने के अंदेशे फर नजदीक जाकर देखा तो एक व्यक्ति का शव गड्ढे में पडा था, जिसे बुरी तरह से जलाया गया था। शव से बदबू आ रही थी, घटनास्थल पर खून के दाग, एक पत्थर जिसमें खून लगा हुआ था, खाली डिस्पोजल गिलास, खाली शराब की शीशी, पानी पाउच, चाकू व लाल काले रंग की ऊनी टोपी पडा हुआ था। देखने से लग रहा था कि किसी ने मृतक को पत्थर से कुचलकर मारा है एवं सबूत मिटाने के लिए लाश को जलाया है। मौके पर अपराध पंजीबद्ध कर हालात से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर पारूल माथुर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण रोहित झा द्वारा मौके पर मिले साक्ष्य के आधार पर एवं वहां तक जाने वाले रास्ते में लगे सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन करने एवं वहां पड़े शराब की शीशी के आधार पर आसपास के शराब दुकान में सीसीटीवी चेक करने का निर्देश दिए जाने पर मृतक के पास पड़े लाल काले रंग के ऊनी टोपी, शव का फोटो एवं मृतक के चप्पल का फोटो को व्हाट्सएप के जरिए सभी ग्रुपों में शेयर किया गया। जिसके आधार पर कठकोनी निवासी अजय रात्रे ने उक्त वस्तुओं को अपने बेटे का होना पहचान किया, जिन्हें तत्काल मौके पर बुलाया गया, जिनके द्वारा पहचान किए जाने बाद उनसे विस्तृत पूछताछ की गई। पूछताछ पर उन्होंने बताया कि दिनांक 02.02. 2022 को उनका पुत्र अपने गांव के ही दोस्तों के साथ कोटा डैम तरफ घूमने गए था, जहां से उनका लड़का वापस घर नहीं आया था। उसके दोनों दोस्तों से पूछने पर उनके घर के पास बेटे को छोड़कर जाना बता रहे थे, किंतु उनका लड़का पिछले 7 दिनों से घर वापस नहीं आया था। परिवार वाले आसपास एवं परिजनों के यहां पता तलाश कर रहे थे। पूछताछ के दौरान उनके द्वारा बताए गए सूचना के आधार पर मृतक के दोनों दोस्तों जिनका पूर्व से ही सकरी थाना में अपराधिक पृष्ठभूमि है को हिरासत में लिया गया जिनसे पूछताछ करने पर बताये कि वे लोग दिनांक 02 फरवरी को घूमने के लिए औरापानी बांध एवं कोरी डैम गए थे। कोरी डैम के पास जंगल में शराब पीने के दौरान हुए विवाद में गुस्से में आकर उन दोनों दोस्तों ने मृतक के गले में चाकू से एवं सिर में पत्थर से वार कर हत्या कर दिए, सबूत को नष्ट करने एवं मृतक का पहचान छिपाने के लिए वहां पड़े सूखे पत्तों से एवं साथ में रखें कपड़ों को उसके ऊपर डाल कर माचिस से जला दिए।


हत्या में शामिल दोनो व्यक्ति अपचारी बालक हैं
इस पूरी कार्यवाही व अंधे कत्ल की गुत्थी को सुलझाने में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अनुविभाग कोटा श्री आशीष अरोरा, थाना प्रभारी कोटा, थाना प्रभारी सकरी एवं थाना कोटा व थाना सकरी स्टाफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button