कोरिया
मनेंद्रगढ़ शहर के प्रतिष्ठित विद्यालय बचपन प्ले स्कूल में कृष्ण जन्म उत्सव मनाया गया….
- (रामप्रसाद गुप्ता) : मनेंद्रगढ़ । शहर के प्रतिष्ठित विद्यालय बचपन प्ले स्कूल में कृष्ण जन्माष्टमी का उत्सव मनाया गया सर्वप्रथम संस्था के डायरेक्टर श्रीमती ज्योति ताम्रकार श्रीमती आशी कक्कड़ श्रीमती तोशी अग्रवाल ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया |तत्पश्चात विद्यालय के काउंसलर श्रीमती सोनाली दास ने बच्चों को श्री कृष्ण के जन्म के बारे में विस्तार से बताते हुए श्री कृष्ण का जन्म उत्सव कराया |
संस्था की डायरेक्टर श्रीमती ज्योति ताम्रकार ने श्रीकृष्ण से जुडी विभिन्न लीला को विस्तार से बताया एवं उनकी माखन चोरी मटकी फोड़ आदि लीलाओं के बारे में बताया।
श्रीमती आशी कक्कड़ ने बच्चों को बताया कि श्री कृष्ण को जन्म देने वाली माता का नाम देवकी था एवं श्री कृष्ण का लालन पालन करने वाली मां का नाम यशोदा था |श्रीमती तोशी अग्रवाल ने श्री कृष्ण के मामा कंस के वध के बारे में विस्तार से छात्र छात्राओं को समझाया| विद्यालय में श्री कृष्ण की लीलाओं एवं उनके जीवन से जुड़ी सभी गतिविधियों को विस्तार से समझाने हेतु ड्रामा का आयोजन किया गया जिसमें श्री कृष्ण जन्म उनके माखन चोरी मटकी फोड़ राधा कृष्ण लीला कंस वध आदि सभी लीलाओं का विस्तार से प्रदर्शन किया गया |साथ ही छात्र-छात्राओं एवं शिक्षिकाओं के द्वारा राधा कृष्ण के वेशभूषा में नृत्य का आयोजन किया गया साथ ही नन्हे-मुन्ने छात्र छात्राओं के द्वारा मटकी फोड़ का भी आयोजन कराया गया |तत्पश्चात पूरे विधि विधान से श्री कृष्ण जन्मोत्सव का पूजन किया गया एवं सभी छात्र छात्राओं को प्रसाद वितरण किया गया सभी छात्र छात्राएं राधा कृष्ण की वेशभूषा में विद्यालय आए हुए थे नन्हे मुन्ने छात्र छात्राओं को राधा कृष्ण के वेशभूषा में देखकर मन अत्यंत प्रफुल्लित हो रहा था |विद्यालय में श्री कृष्ण के जन्म स्थान कारावास का निर्माण कर बच्चों को झांकी के माध्यम से विस्तार पूर्वक समझाया गया श्री कृष्ण का जन्म उनके मामा कंस के कारावास में हुआ था कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की शिक्षिका श्रीमती साधना सिंह के द्वारा किया गया कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय की शिक्षिकाओं रिद्धिमा जायसवाल ,मंजू श्री दत्ता अंजलि साहू वैष्णवी जयसवाल, रेखा दोहरे , प्रिया फारकसे, जूही अरोड़ा, नेहा मिश्रा, पुष्पा सिंह ,प्रियंका सिंह, निशा सेन सहित समस्त बचपन स्कूल के स्टाफ का विशेष योगदान रहा