कृष्ण जन्म भूमि केस-मथुरा की अदालत में आज होगा घमासान–वादी प्रतिवादी दोनों ही दाखिल करेंगे प्रार्थना पत्र
(शशि कोन्हेर) : मथुरा : जन्मस्थान और शाही मस्जिद ईदगाह के विवाद को लेकर सोमवार को घमासान और तेज होगा। सोमवार से न्यायालय खुलेंगे। वादी और प्रतिवादी अपने-अपने प्रार्थना पत्र न्यायालय में प्रस्तुत करेंगे।
शाही मस्जिद ईदगाह कमेटी पहले खुद को न सुने जाने का आधार बनाकर अमीन निरीक्षण के आदेश पर रोक लगाने की मांग करेगी। वहीं कुछ मामलों के वादी खुद को पक्षकार बनाने के साथ ही निरीक्षण के दौरान उपस्थित रहने की अनुमति न्यायालय से मांगेंगे।
अमीन निरीक्षण करने के दिए हैं आदेश
श्रीकृष्ण जन्मस्थान मामले में दिल्ली निवासी विष्णु गुप्ता के वाद पर अपर सिविल जज सीनियर डिवीजन (तृतीय) सोनिका वर्मा के न्यायालय ने आठ दिसंबर को विवादित स्थल का अमीन निरीक्षण करने का आदेश दिया था।
इसकी रिपोर्ट 20 जनवरी तक मांगी थी। इसके बाद न्यायालय में शीतकालीन अवकाश हो गया। अब दो जनवरी से न्यायालय में खुल रहे हैं। ऐसे में हिंदू और मुस्लिम पक्ष ने अपने-अपने प्रार्थना पत्र प्रस्तुत करने की तैयारी की है।
अमीन निरीक्षण निरस्त करने की होगी मांग
शाही मस्जिद ईदगाह कमेटी अमीन निरीक्षण रोकने के लिए न्यायालय में प्रार्थना पत्र प्रस्तुत करेगी। कमेटी के सचिव तनवीर अहमद ने बताया कि संविधानिक रूप से अमीन निरीक्षण का आदेश गलत है। ऐसे में हम इसे निरस्त कराने की मांग न्यायालय से करेंगे। न तो हमें नोटिस दी गई है और न ही हमें सुना गया, ऐसे में निरीक्षण का आदेश गलत है।