बिलासपुर
कुसुम प्लांट हादसा : मृतक के परिजनों ने मुआवजे की मांग को लेकर किया हंगामा, कहा – मुआवजे के बिना शव को नही ले जाएंगे घर
बिलासपुर/मुंगेली जिले के सरगांव स्थित कुसुम प्लांट में गुरुवार को हुए भीषण हादसे में कई लोग घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल मनोज घृतलहरे (30 वर्ष) की इलाज के दौरान श्रीराम केयर हॉस्पिटल, नेहरू नगर में मौत हो गई। शुक्रवार को शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल बिलासपुर ले जाया गया, जहां परिजनों ने मुआवजे की मांग को लेकर हंगामा किया।
परिजनों का आरोप है कि प्लांट प्रबंधन न तो उनसे बात कर रहा है और न ही मुआवजे की कोई पहल कर रहा है। उन्होंने कहा कि वे गरीब परिवार से हैं और दाह संस्कार का खर्च वहन करने में असमर्थ हैं।
स्थिति को संभालने के लिए पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और परिजनों को समझाने का प्रयास किया। मामले में प्रशासन और प्लांट प्रबंधन से चर्चा जारी है।