बिल्हा अस्पताल में सुविधाओं का अभाव….मरीजों को झेलनी पड़ रही परेशानी
(धीरेंद्र मेहता) : बिलासपुर – बिल्हा अस्पताल में मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। हमर लैब में थाइराइड जांच नहीं हो पा रही है, जिससे मरीजों को शहर की ओर जाना पड़ रहा है। इसके अलावा, अस्पताल में डॉक्टरों और दवाइयों की कमी अभी भी बनी हुई है।
बिल्हा अस्पताल में हमर लैब में 54 से 60 प्रकार की जांच की सुविधा है, लेकिन इन दिनों थाइराइड जांच नहीं हो पा रही है। इससे मरीजों को शहर की ओर जाना पड़ रहा है, जहां उन्हें अधिक खर्च करना पड़ रहा है।अस्पताल में डॉक्टरों की कमी और दवाइयों की कमी अभी भी बनी हुई है। इससे मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दगोरी, बरतोरी, चकरभाठा, कड़ार, लखराम और बेलतरा में मेडिकल लैब टेक्नोलॉजिस्ट के पद खाली होने से मरीजों को बिल्हा अस्पताल की ओर रुख करना पड़ता है। अस्पताल में सुविधाओं की कमी के कारण मरीजो को शहर में जाना पड़ता है, जहां उन्हें अधिक खर्च करना पड़ता है। बिल्हा अस्पताल के हालात दिन-ब-दिन बिगड़ते ही जा रहे हैं समय रहते अधिकारी इस और अगर ध्यान नहीं दिए तो सरकारी अस्पताल से लोगों का मोह भंग होने लगेगा।