सरकारी राशन मे लाखों की गड़बड़ी, दुकान संचालक समेत तीन पर गबन का जुर्म दर्ज….
(दिलीप जगवानी) बिलासपुर : शासन से गरीबो के लिए आबाटित लाखों रूपये का राशन मे हेराफेरी करने वाले दुकान संचालक के खिलाफ खाद्य निरीक्षक ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया है. कई महीने हो गए हितग्राहियो को चावल शक़्कर और नमक नही दिया है.
ज्यादातर से हस्ताक्षर और अंगूठा लगवाकर उनका राशन हजम क़र लिया गया है. इससे गरीबो मे निराशा है.
जाँच करने पहुंचे खाद्य निरीक्षक ने शासकीय उचित मूल्य दुकान गनियारी मे आबटन और वितरण कि जाँच मे पाया है कि 443 क्वींटल 92 किलों ग्राम चांवल फर्जी हस्ताक्षर कर हेराफेरी किया है.
इसके अलावा नमक 2 क्वींटल 34 किलो ग्राम, शक्कर 9 क्वींटल 24 किलों ग्राम का अफरा तफरी कर कुल शासकीय राशि लगभग 18 लाख रूपए का गबन किया है.
मामले में पुलिस ने खाद्य निरीक्षक श्याम वस्त्रकार कि रिपोर्ट पर दुकान संचालक भीम कुमार सूर्यवंशी जय रणजी माता महिला स्व सहायता समूह गनियारी की अध्यक्ष कामिन सूर्यवंशी और समिति सचिव पूजा बिजौर के खिलाफ अपराध दर्ज क़र कोटा पुलिस ने विवेचना में लिया है.