छत्तीसगढ़

शेड नहीं लाखों रूपये हवा में उड़ गये– बिमार भवनों को सेहत सुधार के लिए जड़ी बूटी की जरूरत– वन विभाग  बेखबर

(मुंन्ना पाण्डेय) : लखनपुर+(सरगुजा) : सरकारी सम्पत्ति आपकी अपनी है, यह कहावत ग्राम पंचायत बंधा के करमपाठ देव स्थल के समीप वन विभाग द्वारा लाखों रूपये खर्च कर बनाये गये गोदाम भवन एवं जड़ी बूटी खरीद केंद्र भवन पर सटीक बैठती है।


बीते वर्ष 2021-22 में लघु वनोपज में क्रय किये जाने वाले  सामग्रियों को रखने के नजरिए से  वन विभाग द्वारा इस गोदाम भवन का निर्माण कराया गया था। आसपास ग्रामीणों का बताना है कि कुछ माह पूर्व आये आंधी तूफान ने  वन विभाग द्वारा बनाये गये भवन की हकीकत खोल कर रख दी। गोदाम भवन में लगाया गया टीन सेड तेज हवा में उखड़ कर दूर जा गिरी आज भी लापता है  ।

गोदाम भवन  बेलिबास सा बदहाल अपने हाल पर पड़ा हुआ है। वन विभाग को इस गोदाम भवन की सुध लेने तक की फुर्सत नहीं है।


लोगों का मानना है भवन निर्माण में गुणवत्ता पर तनिक भी ध्यान नहीं दिया गया। जिससे भवन इस हालत तक पहुंच गया है। फिलहाल हवा में उड़ गये सेड का क्या हुआ । अब मरम्मत हो पायेगी या नहीं  तमाम कई सवाल खड़े होने लगे हैं।


चंद सालों में ही बनाया गया नया गोदाम भवन बहुत पुराना खंडहर नजर आने लगा है।
मौजूदा वक्त में यह गोदाम भवन भगवान भरोसे अपने हाल पर पड़ा हुआ है। भवन को अपने सुधार  होने का इंतजार है। जाहिरी तौर पर इस भवन निर्माण में शासकीय राशि का दुरूपयोग मात्र हुआ है लोगों का ऐसा मानना है। फिलहाल गोदाम भवन को मरम्मत की दरकार है गोदाम भवन में गेट तक नहीं लगाया गया है  ।

यदि वन विभाग उक्त भवन का मरम्मत करा देती है तो  गोदाम भवन पर बड़ी मेहरबानी होगी। इसके अलावा साप्ताहिक बाजार मुख्य  मार्ग जोकटी तालाब के समीप वर्ष 2019-20 में  औषधीय जड़ी बूटी खरीद केंद्र भवन का भी निर्माण वन विभाग द्वारा कराया गया है जिसके मुख्य दरवाजे में सालों से गेट नहीं लगाया गया है। विभागीय उपेक्षा का दंश झेल रहा है।  क्षेत्र के कुछ सजग लोगों ने इन दोनों भवनों के बदहाली को लेकर वन विभाग का ध्यानाकर्षण कराया है ताकि  समय पर जड़ी बूटी खरीद केंद्र भवन एवं गोदाम भवन का मरम्मत हो सके। और मरम्मत रूपी जड़ी बूटी से इन भवनों का इलाज हो सके।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button