बिलासपुर

शादी मे गए निरीक्षक के मकान से लाखो की चोरी, पुलिस को संदिग्ध की तलाश….

(भूपेंद्र सिंह राठौर) : बिलासपुर – शहर में एक बार फिर से आपराधिक घटनाएं बढ़ने लगी है। चोरों ने इस बार रात्रि के समय एक सूने घर को निशाना बनाया और लाखों की चोरी को अंजाम दिया। घटना बिलासपुर के देवरी खुर्द स्थित मंगल विहार फेस टू की है, जहां एक औषधि निरीक्षक के घर में सेंध लगाई गई।

मंगल विहार फेस टू में रहने वाले रत्नेश बारगाह, जो मुंगेली में औषधि निरीक्षक हैं, अपने परिवार के साथ सरकंडा स्थित शादी भवन में भांजी की शादी में शामिल होने गए थे। जब गुरुवार की सुबह वे लौटे, तो उनके घर का नजारा बदल चुका था। पूरा सामान बिखरा हुआ था, और नगदी के साथ लाखो के सोने-चांदी के गहने गायब थे। रत्नेश बारगाह ने तुरंत मामले की सूचना तोरवा पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। मोहल्ले में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए, जिसमें एक संदिग्ध व्यक्ति हाथ में थैला लिए और मुंह ढके हुए नजर आया। पुलिस अब संदिग्ध की तलाश में जुटी है। इसके लिए क्षेत्र के सभी सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। साथ ही, डॉग स्क्वायड और फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट की मदद ली जा रही है। शुरुआती जांच में पुलिस को शक है कि अपराधी मोहल्ले के पीछे स्थित स्लम एरिया से हो सकता है। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच तेज कर दी है और जल्द ही अपराधियों को पकड़ने का भरोसा दिलाया है।

लोगों के घरों में बढ़ रही चोरी की घटनाओं ने सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ा दी है। देखना होगा कि पुलिस इस घटना को सुलझाकर कब तक अपराधियों को सलाखों के पीछे पहुंचाती है।

Related Articles

Back to top button