लाल बहादुर शास्त्री, अंबेडकर और तिलक नगर स्कूल अब आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम शाला के रूप में संचालित, महापौर रामशरण ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पत्र लिखकर की थी मांग…..
(शशि कोन्हेर) : बिलासपुर। गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और स्वामी आत्मानन्द उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में छात्रों की बढ़ती रूचि को देखते हुए महापौर रामशरण यादव ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पत्र लिखकर मांग की शहर में लालबहादुर शास्त्री स्कूल सहित अन्य स्कूल में भी उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम की शालाए संचालित हो। महापौर यादव के पहल पर अब कलेक्टर डॉक्टर सारांश मित्तर ने संचालक लोक शिक्षण संचालनालय को पत्र लिखकर कहा है कि गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा के उद्देश्य से बिलासपुर जिले के 3 स्कूल लालबहादुर शास्त्री उमा.शाला, अम्बेडकर उच्च्तर माध्यमिक शाला को कक्षा 1 से 12 वी तक और शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला तिलक नगर को कक्षा 1 से 8 वी तक उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम की शालाए शैक्षणिक सत्र 2022-23 से संचलित करने हेतु आवश्यक कार्यवाही की जाए। महापौर यादव ने बताया कि लालबहादुर शास्त्री स्कूल में 30 कक्षा उपलब्ध हैं यहाँ आस पास के लगभग 300 छात्र अध्ययन करते है साथ ही अम्बेडकर और तिलक नगर के स्कूल में भी 800 से अधिक छात्र छात्राए अध्ययन करते है। इन स्कूलों को उत्कृष्ट विद्यालय बनाने के बाद इन बच्चो को कान्वेन्ट जैसी शिक्षा मिलेगी। वर्तमान स्थिति में जिले में 8 आत्मानन्द सरकारी अंग्रेजी माध्यम स्कूल का संचालन किया जा रहा है। जहाँ सीटों से ज्यादा आवेदन आए हैं 3 स्कूल और खुल जाने से यहाँ बच्चो को आसानी से दाखिला मिल पाएगा।