वायनाड में लैंडस्लाइड, 5 की मौत, सैकड़ों के फंसे होने की आशंका..
केरल के वायनाड जिले में लैंडस्लाइड की कई घटनाओं में पांच लोगों की मौत हो गई है। मरने वालों में दो बच्चे भी शामिल हैं। इसके अलावा सैकड़ों लोगों के फंसे होने की भी आशंका जताई गई है। यह लैंडस्लाइड वायनाड स्थित मेपड्डी के कुछ पहाड़ी इलाकों में हुई है। केरल सरकार इस मामले को लेकर ऐक्शन में आ गई है।
मुख्यमंत्री पी विजयन ने कहा कि सभी सरकारी एजेंसियां रेस्क्यू ऑपरेशन में लगा दी गई हैं। स्थानीय लोगों के मुताबिक हालात और खराब हो सकते हैं। वहीं, लगातार हो रही भारी बारिश के चलते बचाव कार्य में जुटी टीमों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसके बावजूद टीमें लोगों को बचाने के लिए जी-जान से जुटी हुई हैं।
जानकारी के मुताबिक लैंडस्लाइड की सबसे पहली घटना मेपड्डी में रात करीब दो बजे हुई। भोर में 4 बजकर 10 मिनट पर फिर से लैंडस्लाइड हुई।
रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए एयरफोर्स के दो हेलीकॉप्टर, एक एमआई-17 और एलएच को सुलूर के लिए रवाना किया गया है। बताया जाता है कि मेपड्डी के एक अस्पताल में 16 लोगों का इलाज चल रहा है।
केरल के स्टेट डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (केएसडीएमए) ने बताया कि प्रभावित इलाकों में फायरफोर्स और नेशनल डिजास्टर रिस्पॉन्स फोर्स टीमें तैनात कर दी गई हैं।
इसके अलावा लोगों को निकालने के लिए एक एनडीआरएफ की एक अतिरिक्त टीम लगाई गई है। वहीं, कन्नूर डिफेंस कोर की दो टीमों को भी निर्देश दिए गए हैं। इन टीमों से कहा गया है कि वह वायनाड की तरफ बढ़ें और बचाव कार्य में मदद करें। केएसडीएमए द्वारा इस बारे में फेसबुक पर भी पोस्ट किया गया है।