छत्तीसगढ़

पत्रकार मुकेश चंद्राकर की निकली अंतिम यात्रा, लोगों ने नम आंखों से दी विदाई….

बीजापुर जिले के पत्रकार मुकेश चंद्राकर की अंतिम यात्रा में परिजनों, पत्रकार साथियों और क्षेत्र के सैकड़ों लोगों ने शामिल होकर उन्हें नम आंखों से अंतिम विदाई दी। उनकी असामयिक मृत्यु से पूरे पत्रकारिता जगत और समाज में शोक की लहर है।

शनिवार को उनके निवास से निकली अंतिम यात्रा में श्रद्धांजलि देने के लिए बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हुए। लोगों ने उन्हें याद करते हुए उनकी निष्पक्ष पत्रकारिता और समाज के प्रति उनके योगदान को सराहा।

बता दे कि शुक्रवार को बीजापुर के पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या कर दी गई। शुक्रवार 3 जनवरी को उनका शव ठेकेदार के सेफ्टिक टैंक में मिला था। मुकेश चंद्राकर 1 जनवरी से गायब थे। परिजनों और पत्रकारों ने मामले की शिकायत थाने में दर्ज करवाई थी। उन्होंने ठेकेदार के भ्रष्टाचार को उजागर किया था, जिसके बाद उस पर कार्रवाई हुई थी।

मुकेश चंद्राकर ने अपने पत्रकारिता जीवन में कई महत्वपूर्ण मुद्दों को उठाया और सच्चाई के लिए हमेशा खड़े रहे। उनकी असामयिक विदाई से क्षेत्र में शून्य की अनुभूति हो रही है।

अंतिम यात्रा में शामिल लोगों ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और परिजनों को इस कठिन समय में ढांढस बंधाया। बीजापुर जिले में पत्रकारिता के क्षेत्र में यह एक बड़ी क्षति मानी जा रही है।

Related Articles

Back to top button