गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही

देर रात हुई सड़क दुर्घटना, हेल्पर की हुई मौत, ड्राइवर हुआ घायल….

पेंड्रा – (उज्वल कुमार तिवारी) : गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में लगातार सड़क दुर्घटना हो रही है। जिनमें लोग‌ जान गंवा रहे हैं। ऐसे ही दुर्घटना जिले में देखने को मिली है। जिसमें 14 चकिया गाड़ी ने पीछे से टेलर को ठोकर मार दी इसमें मिली जानकारी के अनुसार हेल्पर की मौत हो गई। जबकि ड्राइवर घायल हो गया। दरअसल पूरा मामला जिले के पेंड्रा थाना अंतर्गत सारथी मोहल्ला बिलासपुर मार्ग के पास का है। जहां मिली जानकारी के अनुसार देर रात आर ई सी चूना से लदी हुई (गाड़ी नंबर एमपी 20 एचबी 6739) 14 चक्का गाड़ी के द्वारा खड़ी ट्रेलर गाड़ी (नंबर सीजी 10 बीजे 8102) को पीछे से ठोकर मार दिया। जहां ठोकर इतनी तेज थी कि 14 चक्का गाड़ी में सवार हेल्पर की मौत हो गई। जबकि ड्राइवर घायल हो गया। जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है।

वहीं 14 चक्का कंपनी के कर्मचारी वीरू से चर्चा की गई तो उसने बताया कि आर सी आई कंपनी की गाड़ी जोकि कटनी से बिलासपुर सामान भरकर जा रही थी। जहां देर रात दुर्घटना हुई है। वहीं पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेकर जांच पड़ताल कर रही है।

  1. बाईपास न बन पाना, लोगों के लिए मुसीबत हो गया है। इसके कारण हो रही है बड़ी दुर्घटनाए।

वहीं लोगों का कहना है कि 54 करोड़ की लागत से बनने वाला बाईपास अब तक अधर में हैं। जोकि लोगों के लिए मुसीबत बनी हुई दिखाई पड़ रही है। जहां लगातार बड़ी दुर्घटनाएं होती दिखाई दे रही है। लेकिन इसके बावजूद भी शासन प्रशासन जागता हुआ नहीं दिखाई पड़ रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button