भाजपा के सभी मंडलों में नेताओं और कार्यकर्ताओं ने सुनीं… प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “मन की बात”
(शशि कोन्हेर) : बिलासपुर : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लोकप्रिय कार्यक्रम मन की बात को जिला भाजपा के सभी मंडलों एवं बूथों पर सुना गया।
भाजपा जिलाध्यक्ष रामदेव कुमावत ने बताया कि आज मन की बात के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने इमरजेंसी के काला दिवस को याद किया और कहा कि अत्याचारों के बावजूद लोकतंत्र में लोगों का विश्वास कभी नही डगमगाया।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने अंररिक्ष क्षेत्र, खेल, भारत की परम्पराओं और संस्कृति में स्टार्ट-अप में बढती संख्या जैसे अन्य विषय पर बात की और स्वच्छता एवं जल संरक्षण की दिशा में नागरिको को प्रयासों की सराहना की।
प्रदेश भाजपा की कार्य योजना अनुसार बिलासपुर जिला भाजपा के सभी मंडलों में आज मंडल बैठक आयोजित कर 11 बजे मन की बात को सुना गया मंडल बैठक हेतु जिला भाजपा द्वारा प्रभारी बनाए गए थे इसके अंतर्गत भाजपा मंडल सीपत एवं मस्तूरी मोतीलाल साहू, सोनसोहर्सी में डॉ.कृष्णममूर्ति बांधी, बेलतरा ग्रामीण रजनीश सिंह, बिलासपुर मध्य रामदेव कुमावत, कोटा लखनलाल, तखतपुर हर्षिता पाण्डेय, बेलगहना मोहित जायसवाल, बिलासपुर पूर्वी अमरजीत सिंह दुआ, बिलासपुर पश्चिम गुलशन ऋषि, बिलासपुर रेल्वे आर.विभा राव, तिफरा सिरगिट्टी बृजभूषण वर्मा, बेलतरा मध्य तिलक साहू, मल्हार एस.कुमार मनहर, बेलतरा शहर अवधेश अग्रवाल, बोदरी रामू साहू, सकरी दीपमाला कुर्रे, बिल्हा कृष्ण कुमार कौशिक, रतनपुर रामलाल साहू, बिलासपुर रमेश लालवानी, बिलासपुर दक्षिण दीपक सिंह, करगीकला दुर्गा प्रसाद कश्यप, गनियारी नरेन्द्र कोशले, विजयपुर सती कौशिक।
बिलासपुर जिला में मंडल बैठक के अलावा सभी बूथ में पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओ ने आमजनों के साथ मन की बात को सुना मन की बात सुनने के बाद नागरिको ने कहा कि मन की बात कार्यक्रम में नरेन्द्र मोदी जी द्वारा विभिन्न सामाजिक विषयों पर चर्चा करने एवं जानकारी देने से समाज को नया आयाम तथा विभिन्न सकारात्मक कार्यो के प्रति प्रोत्साहन मिलता है।