देश

जगदीप धनखड़ के अपमान पर भड़के जाट समाज के नेता….

(शशि कोन्हेर) : टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी की ओर से उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की मिमिक्री किए जाने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। इस मामले में कल्याण बनर्जी के अलावा राहुल गांधी पर भी वीडियो बनाने को लेकर निशाना साधा जा रहा है। इस बीच दिल्ली में जाट समाज के कुछ लोगों ने पंचायत भी की है। इस पंचायत के बाद जाट समाज के एक नेता सुखचैन सिंह ने कहा कि हमारे बड़े का अपमान हुआ है और हम इसका बदला लेंगे। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि राहुल गांधी को इसके लिए सामने आकर माफी मांगनी चाहिए। ऐसा नहीं हुआ तो आने वाले चुनाव में हम कांग्रेस को धूल चटा देंगे।

सुखचैन सिंह ने कहा, ‘देश के ऊपर 75 साल से लगातार राज करने वाली एक बड़ी पार्टी का नेता उपराष्ट्रपति के अपमान का वीडियो बना रहा था। यह गलत बात है। यह किसानों के साथ एक मजाक है कि उनका बेटा यदि संसद में बैठा है और राज्यसभा का सभापति है तो उसकी मिमिक्री की जाए। यही नहीं देश की बड़ी पार्टी का नेता उसका वीडियो बनाता है।’ उन्होंने कहा कि हम इस मामले को लेकर प्रदर्शन करेंगे। हम तो वो लोग हैं, जो 7 पीढ़ियों तक अपनी दुश्मनी नहीं भूलते हैं। हमारे बड़े जगदीप धनखड़ का अपमान हुआ है तो हम उसका बदला लेंगे और इन लोगों को धूल चटाकर मानेंगे।

जाट नेता ने कहा कि मैं राहुल गांधी से मांग करता हूं कि वे देश के किसानों से माफी मांगें। उन्होंने जैसी हरकत की है उसका अंजाम उन्हें आने वाले चुनाव में भुगतना पड़ेगा। यही नहीं जाट नेताओं ने कहा कि यदि माफी नहीं मांगी गई तो हम आंदोलन करेंगे और एक बड़ी पंचायत बुलाकर आगे की रणनीति तय करेंगे। पालम 360 खाप के प्रधान चौधरी सुरेंद्र सोलंकी ने कहा कि यह मीटिंग इसलिए बुलाई गई है कि कल्याण बनर्जी माफी मांगें। उन्हें उपराष्ट्रपति और देश के किसानों से माफी मांगनी चाहिए।

सोलंकी ने कहा कि राहुल गांधी का बर्ताव भी अपमानजनक है। उन्होंने कहा कि हम किसी पार्टी के पक्ष या विपक्ष में नहीं हैं। लेकिन हमारी मांग है कि किसान परिवार के बेटे का अपमान न किया जाए। इसे हम बर्दाश्त नहीं कर सकते। उन्होंने कहा कि निलंबन तो लोकसभा के सांसदों का भी हुआ है, लेकिन राज्यसभा के चेयरमैन के साथ ही ऐसा क्यों हुआ। इसलिए क्योंकि वह किसान परिवार से आते हैं। ऐसा होना गलत है और हम इस तरह के अपमान को स्वीकार नहीं करेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button