देश

सर धड़ से जुदा करने की धमकी भरी चिट्ठी…साथ में दो जिंदा कारतूस भी भेजें… दिल्ली का मामला

(शशि कोन्हेर) : राजधानी नई दिल्ली के रोहिणी सेक्टर-16 के रहने वाले सिमरन गुप्ता को एक चिट्ठी के जरिए सिर तन से जुदा करने की धमकी दी गई है. साथ ही धमकी भरे लेटर में बेटी और पत्नी को अगवा करने की बात कही गई है. धमकी देने वालों ने चिट्ठी के साथ 2 कारतूस भी भेजे हैं.

पीड़ित सिमरन गुप्ता हिंदू शक्ति दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं. वह कई साल से आतंकी फंडिंग के आरोपों से घिरे पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) से जुड़े कट्टरपंथी मौलानाओं की ओर से दी जा रही हेट स्पीच यानी भड़काऊ भाषणों के खिलाफ शिकायत दे रहे हैं और जांच की मांग कर रहे हैं.

हिंदू संगठन के नेता सिमरन गुप्ता की तरफ से दी गई एक शिकायत पर 2 सितंबर को बयान दर्ज होना था. इससे पहले 1 सितंबर को ही उन्हें एक धमकी भरी चिट्ठी मिली. जिसमें उनकी बेटी और पत्नी को अगवा करने की धमकी मिली. साथ ही उसमें दो जिंदा कारतूस भी रखे गए थे.

सिमरन गुप्ता पिछले कई सालों से हिंदुओं और हिंदू विचारधारा के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले संगठनों के लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज करा रहे हैं. ऐसे में देश के अलग-अलग शहरों की अदालतों में मुकदमें भी दायर हुए हैं. इसी कारण से सिमरन गुप्ता को ‘सिर तन से जुदा’ करने की धमकियां दी जा रही हैं.

हिंदू संगठन के नेता गुप्ता ने नोएडा की अदालत में ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड, हिंदुओं के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी करने को लेकर कोलकाता की टीपू सुल्तान मस्जिद के इमाम मौलाना बरकती को लेकर यूपी के मुरादाबाद कोर्ट, इलाहाबाद उच्च न्यायालय में धर्मांतरण को लेकर कमाल सिद्दकी, राजस्थान उच्च न्यायालय में अजमेर दरगाह से जुड़े नफीश चिश्ती आदि के विरोध में याचिका दायर कर रखी हैं.

गुप्ता के अनुसार, इन मामलों की सुनवाई अदालतों में चल रही है. इन्हीं केसों को वापस लेने की मांग की जा रही है और ऐसा न करने पर उन्हें इस तरीके की धमकी दी गई है.

अब इस मामले को लेकर रोहिणी जिले के केएन काटजू थाने में पीड़ित ने शिकायत दर्ज कराई है. जिस पर मुकदमा भी दर्ज किया गया. पुलिस के आला अधिकारियों और खुद डीसीपी प्रणब तायल ने इस मामले में संज्ञान लेते हुए सिमरन गुप्ता से बातचीत की और पूरे मामले की जांच शुरू कराई. साथ ही सुरक्षा के दृष्टिकोण से सिमरन गुप्ता के घर के बाहर पुलिसकर्मियों को भी तैनात किया है.

वहीं, दूसरी तरफ सिमरन गुप्ता का कहना है कि वह इस तरीके की धमकियों से डरने वाले नहीं हैं. हेट स्पीच के खिलाफ उनकी तरफ से शिकायतों का दौर ऐसे ही जारी रहेगा.

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button