लगातार बारिश से जनजीवन प्रभावित, नदी नाले उफान पर
(मुन्ना पाण्डेय) : लखनपुर +(सरगुजा) – बीते चंद दिनों पहले तक बारिश नहीं होने और सूखा पड़ने के अंदेशा को लेकर किसानों के पेशानी पर चिंता की लकीर खींच गई थी ।मौसम की बेरुखी और बारिश नहीं होने को लेकर शासन-प्रशासन स्तर में हलचल मचा हुआ था क्षेत्र को सूखा घोषित करने कवायद शुरू कर दिया गया था। लेकिन मौसम ने एकबारगी करवट बदली और चारों तरफ लगातार मूसलाधार बारिश ने नजारा ही बदल दिया। सूरते हाल ऐसा है कि सिलसिलेवार होने वाले बारिश से जगजीवन प्रभावित हुआ है दो-तीन दिनों से लगातार हो रहे बारिश के कारण बरसाती छोटी नदी नालों में सैलाब आ गया है, अपेक्षाकृत बांध तालाब झील अन्य जल सरोवरों के जलस्तर में वृद्धि हुई है। मौसम का तकाजा है कि क्षेत्र के सभी नदियां बाढ़ के उन्माद में इठलाने लगे हैं। नगर लखनपुर के सरहदी चंदनई एवं चुल्हट नदी उफान पर है।
एरिया में कृषि कार्य को गति मिल गया है किसानों के बुझते आशा पर उम्मीद की किरण खिल गई है। झमाझम बारिश से किसानों के चेहरों पर मुस्कान लौट आई है।
यदि बात की जाए जिला सरगुजा के मध्यम सिंचाई परियोजना कहे जाने वाले कुंवरपुर जलाशय की तो इन दिनों बारिश के कारण कुंवरपुर बांध में तेजी से पानी संग्रहित होने कारण जलस्तर में इजाफा हुआ है। इसके अलावा हो रहे लगातार बारिश से घुनघुट्टा श्याम परियोजना ग्राम नरकालो, तूरगा, बेलदगी बांध में जलस्तर बढ़ने के अच्छे संकेत मिल रहे है। निकट भविष्य में किसानों के लिए उपयोगी साबित होगा। बहरहाल क्षेत्र में अल्प दृष्टि के कारण कृषि कार्य में हुए लेटलतीफी की भरपाई आसमानी बादलों ने कर दिया है। काली घटाओं का काफिला आसमान में डेरा जमाये हुये है। जिससे आने वाले दिनों में लगातार बारिश होने के अआसर साफ नजर आने लगा है। लिहाजा मौसम विभाग ने भी तेज बारिश होने के संकेत दिए हैं। क्षेत्र में हो रहे लगातार मूसलाधार बारिश से कहीं-कहीं कमजोर कच्ची दीवारों के धराशाई होकर क्षतिग्रस्त होने के अलावा किसी भी अप्रिय घटना की खबर नहीं है।