दुर्ग पुलिस की तरह (देखें VIDEO) बिलासपुर में कब शुरू होगा अभियान…? मरो-जियो स्पीड से फर्राटा और स्टंट करने वाले छोकरों के दुस्साहस ने बिलासपुर की सड़कों को रिस्की और खतरनाक बनाया
(शशि कोन्हेर) : बिलासपुर। बिलासपुर में सड़कों पर ट्रैफिक नियमों का सरासर उल्लंघन करते हुए जानलेवा स्पीड से गाड़ियां चलाने वाले युवाओं की तादाद दिनोंदिन बढ़ती जा रही है। गोल बाजार जैसे भीड़-भाड़ इलाके में और रिवर व्यू तथा श्रीकांत वर्मा मार्ग और गौरव पथ जैसे सड़कों पर तूफानी गति से गाड़ियां चलाने वाले और स्टंट करने वाले युवाओं का हौसला उनके खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं करने से बढ़ता जा रहा है। अपने साथ दूसरों की भी जान जोखिम में डालने वाले ऐसे मूर्ख युवाओं के खिलाफ दुर्ग पुलिस के द्वारा अभियान छेड़ कर लगातार कार्यवाही की जा रही है।
बिलासपुर पुलिस के द्वारा भी इसी तरह की कार्रवाई बेहद जरूरी हो गई है। बिलासपुर में भी कार्यवाही तो होती है लेकिन वह केवल रस्मी तौर पर अथवा जुर्माना या अपने जेब खर्च की वसूली के लिए ही की जाती है। कायदे से बिलासपुर में भी मादक पदार्थों के खिलाफ चल रहे निजात अभियान जैसा ही कोई अभियान इन स्टंटबाजों के खिलाफ शुरू किया जाना चाहिए। जानलेवा स्पीड से गाड़ी चलाते हुए ट्रैफिक नियमों का सरासर उल्लंघन करने वाले ऐसे शो करो से बिलासपुर की सड़क पर आवाजाही दिनों दिन बेहद खतरनाक होती चली जा रही है।